Business ideas - यहां जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। यह बिजनेस सभी वर्ग के लोग आराम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी डिग्री और डिप्लोमा की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती। बस आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए मात्र ₹2 लाख की 10 मशीनें खरीदनी होगी, जिनका आपको रोज दो हजार रुपए किराया भी मिलेगा।

शुरुआत के लिए बेहतर Business आईडिया

भारत त्योहारों का देश माना जाता है। जहां आए दिन कोई ना कोई आयोजन होता ही रहता है। भारत में बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में पब्लिक इकट्ठा होती है। फिर चाहे उस आयोजन में भोजन का प्रबंध किया जाए, या ना किया जाए, लेकिन पेयजल का इंतजाम तो होता ही होता है। जिसके लिए लोग वॉटर सप्लायर को बुलाते हैं और वह अपने वॉटर कैन लेकर आयोजन में पहुंचता है।

सभी लोग उसके पानी को बेस्ट ड्रिंकिंग वॉटर समझकर पी लेते हैं। कोई भी यह नहीं जानता कि इस पानी को कब प्यूरिफाई किया गया था। बस उनके Business की यही कमजोरी आपको आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करेगी।

RO Water Purifiers Rental Service की करें शुरुआत

अगर आप भी यह Business शुरू करना चाहते हैं, तो आपको इसकी शुरुआत करने के लिए 15 से ₹20 हजार रुपए में बेस्ट क्वालिटी की RO+UV+UF purifiers with TDS display machine मशीन खरीद सकते हैं। आपको ऐसी सिर्फ 10 मशीन ही खरीदनी होगी, इसके अतिरिक्त आपको टेंट और कैटरिंग वालों के संपर्क में अधिक रहना चाहिए, ताकि उनके पास से बुकिंग आपको आसानी से मिल सके।

आपको इस दौरान अपने ग्राहक को सिर्फ इतना ही यकीन दिलाना होगा, कि वाटर सप्लाई वाले पानी का TDS आप चेक नहीं कर सकते, लेकिन इस मशीन में TDS डिस्प्ले की सुविधा मौजूद है। जिससे पानी को कब प्यूरिफाई किया गया था, यह उसकी बोतल पर अंकित होता है। वही मशीन तो तत्काल RO+UV+UF का प्रोसेस करती है। हर इंसान इन तीन बिंदुओं की तरफ आसानी से आकर्षित हो जाएगा। यहां जितना पानी खर्च होगा उसके हिसाब से ही बिल बनाया जाएगा।

लेकिन आपको इस सुविधा के अंतर्गत सिर्फ एक बार किराया देना होगा और फिर आप अनलिमिटेड पानी का लाभ उठा सकते हैं।

आपका नाम लोकल ब्रांड के नाम से जाना जाएगा

आप जिस इवेंट के दौरान अपनी मशीन लगाएंगे, वहां बैकड्रॉप में अपना डिस्प्ले भी होगा। जिस पर यह साफ-साफ बताया जाएगा, कि यह पानी कितना शुद्ध और निर्मल है, साथ ही स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक साबित हो सकता है। मेहमानों को आपकी यह बात बहुत अधिक आकर्षित करेगी। बस आपको सिर्फ अपने पानी की क्वालिटी को ध्यान में रखना होगा। धीरे-धीरे आपकी डिमांड मार्केट में बढ़ने लगेगी और आपका नाम एक लोकल ब्रांड बन जाएगा।

आपको यह बात अवश्य ध्यान रखनी होगी, कि भारत वही देश है जहां फ्री में लोगों को पानी मिलता था, लेकिन आज हालात यह हो गए हैं, कि लोग 15 लीटर पानी खरीद कर पीते हैं। क्योंकि लोग अब समझ चुके हैं कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा अपनी बेहद आवश्यक है।

विद्यार्थियों के लिए बेहतर Business प्लान

यह Business प्लान विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत अधिक बेहतर साबित होता है। जी हां अधिकतर समारोह का आयोजन ऐसे समय पर होता है, जब आप पढ़ाई वैसे भी नहीं कर रहे होते। आपको इस बिजनेस के दौरान रोज दुकान पर बैठना भी नहीं पड़ता। इसके साथ-साथ क्लाइंट मीटिंग भी अधिकतर शाम के समय ही होती है। इसलिए आपके पास अपनी कॉलेज और कोचिंग के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध है।

इसके साथ-साथ आपका Business जितना अधिक बढ़ जाएगा आपको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा। जैसे-जैसे आपका बिजनेस आगे बढ़ता है आप अपने बिजनेस के लिए सुपरवाइजर भी रख सकते हैं।

औरतों के लिए बेहतर Business प्लान

यह पूरा बिजनेस मार्केटिंग पर निर्भर करता है। इस दौरान आपको अपने पानी को एक बेहतर ब्रांड के रूप में दिखाना होगा। इस काम में महिलाओं को महारथ हासिल होती है, क्योंकि महिलाएं ही ऐसी होती हैं जिन्हें यह आसानी से पता होता है कि अपने महत्व को कैसे बढ़ाया जाए। और किस तरह से वह डिमांड क्रिएट कर सकें। आज के समय यह कोई यहीं सोचता है, कि समारोह के दौरान उसके मेहमान आए और उन्हें अच्छा पानी नसीब हो, ताकि वह जाकर यह ना कह सके कि कितना सस्ता पानी पिला दिया।

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बेहतर Business प्लान

सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारियों के लिए यह बिजनेस प्लान बहुत ही बेहतर साबित होता है। क्योंकि वह यह बिजनेस एक बड़े लेवल पर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक छोटा सा ऑफिस खोलने होगा। जहां पर लाइव डिस्प्ले होगा। इस दौरान आपको मेहमानों को आमंत्रित कर अपनी मशीन का डेमोंसट्रेशन देना होगा। वैसे भी अधिकतर इवेंट्स का आयोजन या तो हाल ही में हुए रिटायर कर्मचारियों के लिए होता है, या फिर रिटायरमेंट के निकट आ गए कर्मचारियों के लिए।

भारत का बेहतर Business प्लान

यह बिजनेस प्लान भारत के लिए बहुत ही बेहतर साबित होगा। इस बिजनेस में मशीन की कीमत का एक प्रतिशत किराया आपका नेट प्रॉफिट होगा। वही ट्रांसपोर्टेशन, इंस्टॉलेशन, और वेटर चार्ज का पेमेंट क्लाइंट द्वारा किया जाएगा। जैसे-जैसे आपके इस बिजनेस की डिमांड बढ़ती है, वैसे-वैसे आप मशीनों की संख्या बढ़ाते रहिए। इस प्रकार आपकी इनकम में बढ़ोतरी होती रहेगी, और दिन पर दिन आपका बिजनेस भी आगे चलने लगेगा।

Read More : Honda SP 125 BS6 : Hero की बढ़ी टेंशन, होंडा ने पेश की दमदार फीचर्स और कम कीमत वाली SP125 बाइक