Apollo Green Energy Limited : अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Apollo Green Energy Limited) की लॉन्चिंग डेट को लेकर कुछ अहम पहलू बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा 5 नवंबर को प्रकाशित किए गए थे। जिसकी पुष्टि कंपनी के सीईओ श्री संजय गुप्ता द्वारा की गई। जी हां आईपीओ साइज 10 करोड़ रुपए का होगा। तब से लोगों को इस आईपीओ (IPO) का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अगर आपका नाम भी इस लिस्ट में है तो अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने का समय आ गया है।
जी हां अगर आप भी अपोलो ग्रीन के शेयर्स लेने का मन बना रहे हैं, तो आईपीओ के ओपन होने से पहले भी आप इसके शेयर्स खरीद सकते हैं।
About Apollo Green Energy Limited and financial
Apollo International Group की सब्सिडियरी कंपनी जिसकी करंट वैल्यू लगभग 3500 करोड़ रुपए है। यह कंपनी पूरे भारत में 2500 करोड़ के प्रोजेक्ट अंडर डेवलपमेंट कर रही है। जहां साल 2021-22 के दौरान इस कंपनी का कारोबार 325 करोड़ के लगभग था वही 31 मार्च 2024 को क्लोज हुई फाइनेंशियल बुक्स के दौरान इसका कारोबार 325 करोड़ से बढ़कर 1175 करोड़ पहुंच गया। मात्र 2 साल में ही यह कंपनी 260% से अधिक बढ़ोतरी करने में कामयाब रही।
Apollo Green Energy Limited Share Available here
अगर आप भी अधिक प्रॉफिट वाले शेयर्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अनलिस्टेड शेयर्स मार्केट में अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर्स उपलब्ध है, जिनका लाभ आप अभी और आज से ही उठा सकते हैं। अगर हम इतिहास पर नजर डालें तो हमें पता चल जाएगा कि सबसे अधिक प्रॉफिट उन इन्वेस्टर्स को मिलता है जिन्हें किसी भी कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज मैं लिस्ट होने से पहले इन्वेस्टमेंट करना है। कई इन्वेस्टर तो ऐसे होते हैं जो लिस्टिंग वाले दिन प्रॉफिट बुकिंग करते हैं।
IPO LISTING GAIN की शुरुआत तो तब होती है जब किसी आईपीओ का अलॉटमेंट हो जाए और आपको वह शेयर्स मिल जाए। लेकिन आजकल यह बहुत ही मुश्किल हो गया है क्योंकि छोटी-छोटी कंपनियां भी आईपीओ 700 X तक अप्लाई कर रही है। यदि आप इन मुश्किलों से बचना चाहते हैं, तो आपको अपना बाजार चेंज करना होगा ,और अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर्स खरीदने होंगे।
Apollo Green Energy Limited Investment chart
अगर आप भी अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर्स का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अनलिस्टेड मार्केट में आपको अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर्स का All Time Low 388 रुपए और All Time High रेट ₹500 में उपलब्ध है। इसके साथ-साथ ₹10 फेस वैल्यू वाला शेयर आपको ₹390 में मिलेगा, और एक बार में आपको कम से कम 100 शेयर्स खरीदने ही पड़ेंगे। जी हां इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आपको कम से कम अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 39000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Apollo Green Energy Limited Unlisted Shares Disclaimer
कंपनी के सीईओ संजय गुप्ता ने बताया कि साल 2025 में अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है। लेकिन अगर आपको इन्वेस्टमेंट करना है तो फिर स्टेटमेंट में विश्वास भी करना होगा। आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का उद्देश्य बनाकर अनलिस्टेड शेयर्स खरीद सकते हैं। क्योंकि जब तक कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड नहीं हो जाएगी, तब तक इसके शेयर्स बचना मुश्किल होगा। इसके साथ-साथ आपका इन्वेस्टेड अमाउंट भी ब्लॉक होने का खतरा बना रहता है।