Captain America: पिछले कुछ समय से मार्वल स्टूडियोज की आने वाली फिल्म "कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड" की काफी चर्चाएं हो रही थी। बीते दिनों इस हॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं।

साथ ही उनका ये भी कहना है कि मार्वल ने मशहूर फ्रेंचाइजी कैप्टन अमेरिका (Captain America) की इस फिल्म में नया कॉन्सेप्ट दिखाया है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Captain America: नए कॉन्सेप्ट के साथ ब्रेव न्यू वर्ल्ड

Captain America

कैप्टन अमेरिका सीरीज की नई फिल्म "ब्रेव न्यू वर्ल्ड" का प्रीमियर हो चुका है। बता दें कि जूलियस ओनाह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। वहीं रॉब एडवर्ड्स, मैल्कॉल्म स्पेलमैन और डालन मुसन ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। एंथनी मैकी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके अलावा हैरीसन फॉर्ड और डैनी रैमिरेज भी सहायक किरदार निभाते हुए नजर आए हैं।

फिल्म की कहानी की बात करें तो सैम विल्सन जोकि नया कैप्टन अमेरिका है, खुद को एक अंतर्राष्ट्रीय घटना के बीच में पाता है और एक नापाक वैश्विक योजना के पीछे के मकसद का पता लगाता है।

Captain America: लोगों ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन

इस फिल्म को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। ज्यादातर रिएक्शन पॉजिटिव आए हैं। इस बार कैप्टन अमेरिका फ्रेंचाइजी ने कम एक्शन सीक्वेंस दिखाए हैं, साथ ही इंसानी भावनाओं को अधिका दिखाया गया है। इसके चलते ऑडिएंस फिल्म के साथ कनेक्ट कर पा रही है।

Read More Here:

Tom Cruise Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग का धांसू टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी टॉम क्रूज की ये शानदार फिल्म रिलीज

Badass Ravi Kumar Collection: हिमेश रेशमिया की फिल्म ने किया सबको हैरान, लवयापा को दिया पछाड़, जानें अब तक कितनी हुई है कमाई