Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चाहे दुनिया के किसी कोने में हो, फैंस इस मुकाबले के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं और एक बार फिर से लोगों को इस हाई वोल्टेज मुकाबले का दीदार होने वाला है, जहां टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का शेड्यूल सामने आ गया है, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच किस दिन हाई वोल्टेज मुकाबला होगा.
उसकी भी शेड्यूल सामने आ गई है. इसे लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. आपको बता दे की चैंपियंस ट्राफिक की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन लंबे समय तक इस पर चर्चा करने के बाद भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया, जिस कारण हाइब्रिड मॉडल पर टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी.
Champions Trophy 2025: इस दिन होगा भारत- पाकिस्तान मैच
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और इसके बाद 30 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जिस पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है. वही उसके बाद 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलती नजर आएगी.
आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के जो नॉकआउट मैच होंगे, उसके लिए आईसीसी ने अलग व्यवस्था की है. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरे सेमी फाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा.
दो ग्रुप में बांटी गई टीम
आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. पहले तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं था लेकिन अब उसने भी मुहर लगा दी है. हालाकिं उन्होंने शर्त रखी है कि साल 2027 तक भारत में भी खेले जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे.
इस टूर्नामेंट के लिए दो ग्रुपों में टीम को बांटा गया है जहां ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड है. वही ग्रुप डी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है.