अगले साल होने वाली Icc Champions Trophy 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों को लेकर एक बार फिर राजनीतिक तनाव ने नया मोड़ ले लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी को स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, और भारतीय मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। इस परिस्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।

भारत-पाक मैच होंगे यूएई में, बीसीसीआई का सख्त रुख

बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, भारतीय टीम का पाकिस्तान में खेलना संभव नहीं है और यह स्थिति आईसीसी के समक्ष रख दी गई है। बीसीसीआई ने साफ कहा है कि आईसीसी को ही पाकिस्तान को सूचित करना होगा और टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करना होगा। बीसीसीआई के इस सख्त रुख के चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल तैयार करने की चुनौती आईसीसी पर है। यह भी तय है कि भारत-पाक मुकाबला यूएई में ही होगा, जिसे देखते हुए पीसीबी के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाना अनिवार्य हो गया है।
गौरतलब है कि भारत-पाक संबंधों में लंबे समय से राजनीतिक तनाव चला आ रहा है। 2008 के एशिया कप के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान ने भारत में 2023 विश्व कप समेत कई आईसीसी टूर्नामेंट खेले हैं। दोनों देशों के बीच मुकाबले अब सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के टूर्नामेंट में ही देखने को मिलते हैं।


Champions Trophy में दुनिया की 8 टीमें सर्वश्रेष्ठ टीमों में होगी टक्कर


आठ टीमों की इस चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में तीन स्थानों पर होना था। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आईसीसी और पीसीबी को एक वैकल्पिक योजना यानी 'प्लान बी' पर काम करना पड़ सकता है। पाकिस्तान के नजदीक होने के कारण यूएई संभावित स्थानों में सबसे आगे है, जबकि श्रीलंका भी आयोजन स्थल के रूप में शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी जो चार-चार के दो ग्रुप्स में बंटी होंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी।

Also Read : मैच के बाद बताया Sanju Samson ने अपनी तूफानी पारी का राज, बताया कैसे खेली धुआंधार पारी