Champions Trophy 2025: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है जिसे लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों और फैंस की बीच खुब उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिलनी थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया जिस कारण यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर अब खेला जाएगा और टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी.

इससे पहले 2017 में भारत को पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि पाकिस्तान को हराने के साथ-साथ इस बार इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें अगर टीम में नहीं शामिल किया गया तो शायद उनके बिना जीत पाना मुश्किल है.

Champions Trophy 2025: अक्षर पटेल

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑल राउंडर खिलाड़ी को भले ही टेस्ट टीम से बाहर रखा जा रहा है, लेकिन लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार है. उन्होंने वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जो टीम के लिए बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं.इन्हें बाहर करना टीम मैनेजमेंट पर भारी पड़ सकता है.

केएल राहुल

मौजूदा समय में केएल राहुल कुछ खास फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि वह एक अनुभवी खिलाड़ी है. पिछले वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार किया था जो भारत को एक विकेटकीपर का विकल्प भी प्रदान करते हैं यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में उनका टीम में होना जरूरी है.

श्रेयस अय्यर

पिछले वनडे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 500 से भी ज्यादा रन बनाए थे जिन्होंने काफी लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार तरीके से वापसी की है. इस खिलाड़ी के अंदर मिडिल ऑर्डर में पारी को संभालने की काबिलियत है और जब यह फॉर्म में आ जाते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की हवा निकल जाती है. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में इस खिलाड़ी के होने से टीम में संतुलन बना रहेगा.

Read Also: Pushpa-2: बाहुबली को पीछे छोड़ पुष्पा-2 बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, कमा डाले इतने करोड़