Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का शेड्यूल पूरी तरह तैयार हैं और दर्शकों के द्वारा आगामी टूर्नामेंट को लेकर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में कुलमिलाकर 8 टीमों के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। अभी तक कुल 6 टीमों ने 15 सदस्यीय टीम को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है और इन बोर्ड ने खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट को सबमिट कर दिया हैं।
ये भी पढ़े: IPL 2025: आईपीएल की तारीख में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कब से शुरू होगा इंडिया का यह त्यौहार
इसमें न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साऊथ अफ्रीका और इंग्लैंड के नाम सुमार हैं। आधकारिक रूप से टीमों के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट रिलीज हो चुकी हैं। BCCI के द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा नहीं हुई हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि जिस दिन टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान किया था। उसी दिन सिलेक्टर्स ने आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी थी।
वैसे BCCI के द्वारा आधिकारिक रूप से 19 जनवरी 2025 से पहले 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान देखने को मिल जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण है कि कुछ खिलाड़ियों को लेकर चयनकर्ताओं के बीच बातचीत चल रही है। उनकी फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर आकलन किया जा रहा है। इस वजह से सिलेक्टर्स चीजों को विस्तार से समझने के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर देंगे।
गैरतलब है कि इंटरनेट पर कप्तान को लेकर अटकले तेज हो रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में रोहित शर्मा कप्तान नहीं रहेंगे। यह खबर वास्तव में झूट है। इस वजह से दर्शकों से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की रूमर्स पर भरोसा नहीं करें। कुछ इस प्रकार से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), सुभमण गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षदीप सिंह, और कुलदीप यादव।