Champions Trophy 2025 के चयनकर्ताओं द्वारा किए गए 3 चौंकाने वाले फैसले, जिसके बारे में जरूर जानना चाहिए

18 Jan 2025, 05:35 PM

BCCI ने आधिकारिक रूप से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में हिस्सा लेने वाले 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है। लंबे समय से करोड़ों दर्शकों को स्क्वाड को लेकर इंतजार किया जा रहा था लेकिन काफी समय के मंथन बाद चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा ने आज मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुलासा किया।

ये भी पढ़े: IND vs ENG: चयनकर्ताओं ने टी20 के बाद वन्डे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम को लेकर की घोषणा, चोट की वजह से घातक गेंदबाज को किया बाहर

आपको बता दें कि 15 सदस्यीय स्क्वाड को लेकर फैंस आश्चर्यचकित हुए हैं, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को लेकर रूमर्स वायरल हो रहे थे कि चोट की वजह से बाहर हो जाएंगे। साथ ही प्रदर्शन के आधार पर BCCI के द्वारा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। स्क्वाड का ऐलान होने के बाद पूरी तरह चयनकर्ताओं ने रिपोर्ट्स और रूमर्स को चौंकाया है। तो आइए इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाले फैसलों को लेकर बात करेंगे।

3) सुभमण गिल को बनाया उपकप्तान

ICC Champions Trophy में सुभमण गिल को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। वो टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। साथ ही BCCI का कहना है कि अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का आगामी टूर्नामेंट में सही प्रदर्शन नहीं रहता है तो उनका आखिरी ODI होगा। इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान को सुभमन गिल को माना जा रहा है।

2) मोहम्मद सिराज को किया बाहर

Champions Trophy को लेकर स्क्वाड सामने आई है और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं दी। यह फैसला दर्शकों को काफी चकित करने वाला लगा। उनकी जगह मोहम्मद शमी और अर्शदीप को जगह मिली है। इस वजह से डीसीपी सिराज को बाहर करना सबसे चौंकाने वाला फैसला लगा।

1) संजू सैमसन को नहीं दिया मौका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने संजू सैमसन को मौका नहीं दिया है। वैसे संजू ने पिछले ODI में शतकीय पारी खेली थी। साथ ही पिछले पांच टी20 मुकाबलों में तीन शतकीय पारी खेली थी। उनका प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला रहा है। इस वजह से संजू को मौका देना चाहिए था लेकिन यह सबसे चौंकाने वाला निर्णय लिया।