Champions Trophy Live: 19 फरवरी से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात आने वाली है। दरअसल जल्द पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी।
टीम इंडिया भी इसमें शामिल है। 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला खेला जाएगा। फैंस के बीच ये सवाल है कि चैंपियंस ट्रॉफी लाइव (Champions Trophy Live) टेलिकास्ट कहां होने वाला है। आगे इस रिपोर्ट में हम यह जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं।
Champions Trophy Live: भारत में यहां होगा प्रसारण

साल 2017 के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। पहली बार यह हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। दरअसल पाकिस्तान और दुबई संयुक्त रूप से इसे होस्ट करने वाले हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राजनीतिक मतभेदों के चलते पाकिस्तान जाकर खेलने से इंकार कर दिया।
इसके बाद आईसीसी को यह कदम उठाना पड़ा। बता दें कि 19 फरवरी से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट का भारत में प्रसारण जियोस्टार नेटवर्क पर होने वाला है। इसके तहत टीवी पर लोग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क व स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं फोन पर जियोहॉटस्टार चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव टेलिकास्ट करेगा।
Champions Trophy Live: इन भाषाओं में देख पाएंगे लोग मैच
भारत में लोग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अलग-अलग भाषाओं में देख सकेंगे। दरअसल टीवी पर यह हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल भाषा में प्रसारित होगा। वहीं जियोहॉटस्टार पर इन भाषाओं के अलावा पंजाबी, भोजपुरी, हरयाणवी में भी लोग मुकाबला देख सकेंगे।
Read More Here: