CHAMPIONS TROPHY: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर प्रत्येक टीम नेट पर जबरदस्त अभ्यास करते हुए पसीना बहा रही हैं लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार की अटकलें देखने को मिलती रहती हैं। बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 3-1 से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

ये भी पढ़े: Virat Kohli ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को पीछे छोड़ा, रचा अनोखा इतिहास

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हर दिन टीम इंडिया के संभावित 15 सदस्यीय टीम को लेकर खबर देखने को मिलती रहती हैं। वैसे Champions Trophy की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर रहा है और मुकाबलों को लेकर दर्शकों के द्वारा बेसब्री से इंतजार हो रहा है। भारतीय फैंस को हर दिन अलग-अलग प्रकार की खबर देखने को मिलती रहती है।

हालिया में हुई बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह को पीट की गंभीर चोट की वजह से सीधे अस्पताल के लिए भेजा गया था। उनकी पिट में सूजन की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की खबर चल रही है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से कोई अपडेट नहीं आया है। उसी बीच विराट कोहली को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) नैक स्प्रेन की गंभीर चोट की वजह से झुझते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि वो इस अवस्था में इंजेक्शन ले रहे हैं। सामने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का बड़ा टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है और ऐसे में विराट कोहली की चोट को लेकर बुरी खबर सामने आना गंभीर अवस्था लग रही हैं।

वैसे बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद में विराट कोहली अपनी पत्नी और बेटी के साथ में प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन गए थे। हमें अच्छे से जानकारी है कि वो भक्ति में विश्वास रखते हैं और समय मिलने पर प्रेमानंद जी से मिलने जाते रहते हैं। हालिया में चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों की चोट की वजह से BCCI को भी लिस्ट जारी करने में समय लग रहा है।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX में 17 जनवरी 2025 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज: मुफ्त में मिलेंगे जोरदार आयटम्स