ChatGPT : माइक्रोसॉफ्ट की सहायता से बने ओपन AI के ChatGPT का प्रयोग करना अब बहुत ही आसान हो गया है। जहां अब तक लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए ऐप को डाउनलोड और वेब वर्जन का उपयोग करना करना पड़ता था, वहीं सिर्फ लोग एक खास नंबर (1-800-CHATGPT) व्हाट्सएप पर डायल करेंगे और इस AI चैट बाट से बात कर सकते हैं। ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)चैटबॉट है जिसे ओपन (AI) द्वारा डेवलप किया गया है। यह एक तरह का वर्चुअल अस्सिटेंट होता है, जो आपके सवालों का जवाब देता है। चैटबाट को लेकर कंपनी ने कहा कि अब मात्र फोन कॉल और एक मैसेज के ही माध्यम से ही यूजर इस ChatGPT की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

15 मिनट तक कर सकेंगे ChatGPT से बातचीत

ओपन AI द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें उन्होंने ChatGPT चैट बॉक्स की विस्तृत जानकारी शेयर की है। हालांकि अभी इस सुविधा का लाभ सिर्फ अमेरिका और कनाडा के यूजर्स ही उठा सकेंगे। कंपनी ने बताया कि इस सेवा का लाभ आप मात्र एक नंबर डायल करके या नंबर पर व्हाट्सएप करके उठा सकते हैं। इसके साथ-साथ ओपन AI ने यह भी बताया कि अमेरिकी यूजर्स कॉल करके ChatGPT के फ्री एक्सेस का लाभ उठा सकेंगें जोकि मात्र 15 मिनट के लिए ही मान्य होगा। यह ChatGPT से बात करने का नया तरीका आजमाया जा रहा है। इसलिए इसे इस्तेमाल करने के नियमों और समय में भी बदलाव हो सकते हैं। यह नया तरीका ChatGPT का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सुविधाजनक बना देता है। विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए जिन्हें AI के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, या बातचीत करने के लिए वह फोन का इस्तेमाल अधिक करते हैं।

किन लोगों को मिलेगा फायदा

ओपन AI ने ChatGPT को लेकर खुलासा किया, कि अभी इस सुविधा का लाभ सिर्फ अमेरिका और कनाडा के यूजर्स को ही मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओपन AI के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर केविन वाइल ने कहा कि इस नए फीचर को बनाने में बहुत ही कम समय लगा है फोन नंबर पर बात करने के लिए ओपन ए द्वारा एक खास तकनीकी का प्रयोग किया गया है वही व्हाट्सएप पर बात करने के लिए GPT 40 मिनी नमक तकनीकी का प्रयोग किया गया है।
ओपन AI ने आगे कहा, कि जिन लोगों को ChatGPT से अधिक काम लेना है, या अपनी पसंद के मुताबिक वह इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें अभी भी ChatGPT का इस्तेमाल पुराने तरीके से ही करना होगा।

कैसे व्हाट्सएप से करें ChatGPT का इस्तेमाल

इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स सिर्फ एक फोन नंबर 1-800- 242- 8478 पर एक मैसेज भेजना होगा जिससे वह सीधे व्हाट्सएप से ChatGPT पर पहुंचे जाएंगे। इसके साथ अतिरिक्त अमेरिका में ChatGPT का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 1-800-ChatGPT पर कॉल करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आपको व्हाट्सएप पर भी ChatGPT के इस्तेमाल से अपने सभी प्रश्नों के उत्तर मिल सकते हैं। जी हां व्हाट्सएप यूजर्स मेटा AI की सहायता से इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Read Also :- Success Story : सिर्फ 2 लाख रुपए में खड़ा कर दिया 8 हजार करोड़ का बड़ा बिजनेस, लैक्में जैसे ब्रांड के भी छूटे पसीने