Cheap Business Idea : हर इंसान का अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना होता है। अगर आप भी कम निवेश में खुद का एक बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो हम आज आपके लिए इस आर्टिकल में एक बेहतर बिजनेस प्लान के बारे में बताएंगे। जी हां इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई अधिक लागत भी खर्च नहीं करनी होगी, और आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकेंगे।

यहां जिस बिजनेस के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि बेकरी प्रोडक्ट का बिजनेस है। जी हां आजकल बेकरी प्रोडक्ट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। बच्चे हो या बड़े सभी कुकीज, ब्रेड और पेस्टी जैसी चीजें बड़े ही चाव से खाते हैं, और बहुत अधिक पसंद भी करते हैं।

फिर चाहे बात किसी जन्मदिन पार्टी की हो रही हो, या शादी की, ऑफिस फंक्शन की हो या किसी समारोह की, हर जगह बेकरी प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। तो क्यों ना आप इस अवसर का लाभ उठा अपना खुद का एक बेकरी बिजनेस शुरू करें।

Cheap Business Idea

बेकरी का बिजनेस ऐसे लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है, जो कम निवेश में अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। और अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं। जी हां इस बिजनेस में आप केक, कुकीज, पेस्ट्री, ब्रेड और पिज़्ज़ा बेस जैसे बहुत से प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं। आपको बेकरी प्रोडक्ट बनाने में कोई अधिक खर्च भी नहीं लगता और यह बहुत ही कम कीमत में बनकर तैयार हो जाते हैं।

जी हां जैसे केक का उदाहरण ही ले लीजिए। एक केक को बनाने में लगभग ₹90 का खर्चा आता है लेकिन बाजार में यही केक आपको 450 रूपए से कम में नहीं मिलेता। यानी एक केक पर आपको 360 रुपए तक का हुआ ना तगड़ा मुनाफा।

इस बिजनेस में क्यों है इतना फायदा

मौजूदा समय में बेकरी प्रोडक्ट जैसे केक, कुकीज, ब्रेड और पेस्ट्री तो सभी को पसंद आते ही हैं, इसके साथ-साथ छोटे से लेकर बड़े शहरों तक इसकी डिमांड लगातार बनी रहती है। आए दिन किसी भी पार्टी या फंक्शन या किसी खास अवसर पर लोगों की बेकरी प्रोडक्ट को लेकर डिमांड बढ़ती जा रही है। जी हां लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है।

Low Investment : आप अपने घर से ही इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं, और इसको शुरू करने में आपको बहुत ही कम लागत और निवेश करना पड़ता है।

High profit Margin : बेकरी प्रोडक्ट के बिजनेस में आप कम निवेश में हाई प्रॉफिट कमा सकते हैं। जी हां ₹90 में बनने वाला केक आप आसानी से ₹450 में बेच सकते हैं। हुआ ना तगड़ा मुनाफा।

बढ़ती डिमांड : बेकरी प्रोडक्ट की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। फिर चाहे त्योहार हो, शादी हो, जन्मदिन हो या अन्य कोई समारोह, इसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही रहती है।

स्मॉल किचन से हो सकती है शुरुआत

आपको बेकरी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए बहुत अधिक निवेश और बड़े सेटअप की आवश्यकता नहीं पड़ती। आप इसे छोटी जगह या अपने घर के किचन से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह निर्धारित करना होगा कि आप अपने मेन्यू में कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाएंगे। जैसे केक और पेस्ट्री, कुकीज और बिस्किट, ब्रेड और बन, चॉकलेट इत्यादि। इनमें से आप किसी एक या सभी आइटम्स की शुरुआत कर सकते हैं। यकीन मानिए अगर आपने मेहनत से इस काम को किया तो आपका यह काम जल्द ही बहुत आगे पहुंच जाएगा।

प्रति केक ₹90 से लेकर 150 तक का खर्चा

बेकरी प्रोडक्ट कम निवेश में तगड़ा मुनाफा देने वाला बिजनेस है। इसमें आपको एक केक तैयार करने पर सिर्फ ₹90 का खर्चा आता है लेकिन आप यही केक बाजार में 450 रुपए में आसानी से बेंच सकते हैं। बस आपको इस केक को तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे मैदा, चीनी, अंडे, बेकिंग पाउडर और अन्य सामग्री का इंतजाम करना पड़ेगा।

अगर आपने 1 दिन में पांच केक बेचे तो एक-केक बनाने में अगर ₹90 की लागत आती है, तो

  • खर्च: ₹90 x 5 = ₹450
  • कमाई: ₹450 x 5 = ₹2250
  • मुनाफा: ₹2250 – ₹450 = ₹1800

जी हां इस प्रकार से आप सिर्फ केक बनाकर ही महीने का लगभग ₹60,000 आसानी से कमा सकते हैं।

मार्केटिंग का रखें ध्यान

किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग बहुत आवश्यक होती है। बिना मार्केटिंग के आप अपने बिजनेस प्रोडक्ट की सेल अच्छे से नहीं कर सकते। जी हां मार्केटिंग के लिए आपको सोशल मीडिया ऐप, वीडियो, इंस्टाग्राम, फेसबुक बुक और व्हाट्सएप का सहारा लेना होगा। इस पर आप अपने प्रोडक्ट की तस्वीरें शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ आप लोकल मार्केट और अपने आसपास की दुकानों और कैफे में जाकर भी अपने प्रोडक्ट की सप्लाई कर सकते हैं। वही ऑनलाइन सेल करने के लिए आप Swiggy, और Zomato जैसे प्लेटफार्म की भी सहायता ले सकते हैं।

Read More : FOOD CART : ऑफिस खुलने से पहले सिर्फ 4 घंटे करना होगा यह काम, महीने में लाख रुपए की होगी कमाई