Chhaava Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी नई फिल्म "छावा" के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है। वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी 2025 को यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म का कलेक्शन (Chhaava Collection) पहले दिन काफी ज्यादा रहने वाली है।
साथ ही इस फिल्म के पास साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनने का भी मौका रहने वाला है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Chhaava Collection: एडवांस बुकिंग के जरिए छापे करोड़ों

छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक नाटक पर बनी फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक इस फिल्म ने 9.23 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
ऐसे में एक्सपर्ट्स की मानें तो रिलीज के पहले दिन यह फिल्म करीब 20 करोड़ तक की कमाई करने में सफल रह सकती है। ऐसा हुआ तो यह फिल्म साल 2025 में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन जाएगी। इससे पहले स्काई फोर्स ने पहले दिन 15.30 करोड़ छापे थे।
Chhaava Collection: विक्की कौशल की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है
"छावा" विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। फिल्म की कहानी काफी दमदार लग रही है। साथ ही विक्की ने अपने शानदार अभिनय से इस और भी खास बना दिया है। दिग्गज संगीतकार और गायक एआर रहमान ने इस फिल्म को सुरों से सजाया है।
Read More Here: