भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और अंतिम मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। जहा BCCI के कुछ नीतियों के वजह से मैच मुश्किल में था. टीम इंडिया (Team India) इस मैच के लिए पहले ही कानपुर पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुट गई है।
लेकिन इसी बीच हाल ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के कुछ अधिकारियों ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेलने से मना कर दिया था। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के अधिकारी इस मैदान में खेलने के पक्ष में नहीं थे।
BCCI की नीतियों से मुकाबले को मंजूरी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई (BCCI) की नीतियों के तहत उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को इस मुकाबले की मेजबानी दी गई है। हालांकि, शुरुआती असहमति के बावजूद, अंतिम फैसला यही हुआ कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने शुरू की प्रैक्टिस
बीसीसीआई (BCCI) की नीतियों के तहत सहमति के बाद टीम इंडिया (Team India) ने कानपुर पहुंचकर मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि भारत ने ग्रीन पार्क में आखिरी बार नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
बांग्लादेशी टीम
नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.