ONION PRICE : इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है और प्याज (ONION) की बढ़ती कीमत लगातार चिंता का विषय बनी हुई है‌ लेकिन सरकार ने त्योहार के बीच प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कुछ अहम कदम उठाए हैं। जी हां पहली बार महाराष्ट्र से दिल्ली तक सरकार रेलवे के जरिए बंपर स्टॉक (भंडार) से1,600 टन प्याज पहुंचाएगी।

इस बात की घोषणा उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे द्वारा की गई‌। 'कांदा एक्सप्रेस' नामक विशेष ट्रेन महाराष्ट्र के लासलगांव रेलवे स्टेशन से रवाना होते हुए दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर 20 अक्टूबर को पहुंचेगी।

ONION की लगातार बढ़ती कीमतें

सरकार पहली बार महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए प्याज (ONION) का स्टॉक करने जा रही है। इसके साथ ही सरकार की तरफ से उम्मीद जताई जा रही है कि प्याज की इस आपूर्ति से दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में
बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में लाने में सहायता मिलेगी। जहां मौजूदा समय में बंपर स्टाक का प्याज ₹35 प्रति किलोग्राम बिक रहा है, वहीं विभिन्न शहरों में प्याज की खुदरा कीमत 75 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है।

ट्रेन से प्याज मंगवाना पड़ेगा सस्ता

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा कि सरकार की तरफ से उठाया गया '"ह कदम एक ऐतिहासिक पहल है"। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की कुछ ऐसी ही व्यवस्था लखनऊ, वाराणसी, असम, नगालैंड और मणिपुर सहित पूर्वोत्तर राज्यों को ध्यान में रखते हुए भी की जाएगी। सरकार नुकसान को कम करने के लिए भी 'सील बंद कंटेनर' परिवहन के लिए लॉजिस्टिक कंपनी कानकॉर्ड के साथ बातचीत कर रही है।

थोक कीमतों में कमी लाने के लिए प्याज (ONION) की नीलामी मौजूदा बाजार दरो पर की जाएगी। सचिन ने आगे कहा कि सरकार की तरफ से उठाया गया यह कम लागत प्रभावी और कुशल उपाय है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि नासिक से लेकर दिल्ली तक लगभग एक ट्रेन (56 ट्रकों के बराबर) के परिवहन पर रेल के माध्यम से 70.20 लाख रुपए खर्च आता है, जबकि सड़क मार्ग से यह खर्चा 84 लाख रुपए पहुंच जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रति ट्रेन 13.80 लाख रुपए की बचत होती है।

5 सितंबर से सस्ता हुआ प्याज

प्याज (ONION) की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार 5 सितंबर से रियायती दरों पर प्याज बेच रही है। जी हां इसके लिए मोबाइल वैन, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) तथा भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) दुकानों, ई - कॉमर्स मंच, मदर डेयरी की सफल दुकानों और केंद्रीय भंडार सहित कई अलग-अलग तरीकों से सरकार प्याज को लोगों तक उचित कीमतों पर बेच रही है।

सरकार की तरफ से प्याज (ONION) की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। दिवाली से पहले सरकार की तरफ से रिटेल कीमत कम करने के लिए मोबाइल वैन की संख्या 600 से बढ़ाकर 1000 कर दी जाएगी । सचिव ने आगे बताया कि बंपर स्टार के 4.7 लाख टन प्याज से 91,960 एनसीएफ तथा नेफेड को भेजा गया है। इसके अतिरिक्त गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और मणिपुर सहित विभिन्न राज्यों में 86,000 टन प्याज का आवंटन किया गया।

READ MORE : Tata Trust : ससुर बने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन तो बहू MANASI KIRLOSKAR के कंधो पर है कई बड़ी जिम्मेदारी, जाने कौन है मानसी किर्लोस्कर ?