Cristiano Ronaldo: फुटबॉल जगत में अक्सर दो नामों को लेकर डिबेट होती है कि उनमें से कौन सबसे बेस्ट है। वो नाम हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनल मेसी। हालांकि इसको लेकर फुटबॉल विशेषज्ञों और फैंस की अलग-अलग राय देखने को मिलती है। दोनों के आंकड़े और कौशल भी यह स्पष्ट नहीं कर पाते कि कौन सा फुटबॉलर सर्वश्रेष्ठ है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पुर्तगाल के खिलाड़ी रोनाल्डो से यह सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने क्या कहा, आगे इस रिपोर्ट में हम जानने वाले हैं।

Cristiano Ronaldo: पुर्तगाल के फुटबॉलर ने बताया कौन बेहतर

Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी फुटबॉल इतिहास के दो बेहतरीन फुटबॉलर हैं, जो एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी भी माने जाते हैं। वहीं उनके फैंस भी आपस में भिड़ जाते हैं इस बहस को लेकर कि दोनों में से कौन सा खिलाड़ी बेस्ट है। हाल ही में रोनाल्डो ने अपना मत इसके ऊपर दिया।

39 वर्षीय फुटबॉलर ने बताया कि लोग भले ही लियोनल मेसी, पेले या माराडोना को पसंद करते हों, मगर वह खुद को इन सबसे बेहतर और कंप्लीट फुटबॉलर मानते हैं।

Cristiano Ronaldo: अपने स्टेटमेंट में कही ये बड़ी बात

"मुझे लगता है कि मैं अब तक का सबसे पूर्ण फुटबॉल खिलाड़ी हूं। लोग मेस्सी, माराडोना या पेले को पसंद कर सकते हैं और मैं इसका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं सबसे पूर्ण हूं। मैं फुटबॉल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं। मैंने फुटबॉल इतिहास में मुझसे बेहतर कोई नहीं देखा और मैं दिल से सच कह रहा हूं।"

"मैं फुटबॉल में सब कुछ करता हूं। मैं अपने दिमाग से अच्छा खेलता हूं, मैं अच्छी फ्री किक लेता हूं, मेरे पास बाएं पैर का गेम है, मेरे पास दाएं पैर का भी गेम है। मैं मजबूत हूं। मुझे ऐसा लगता है, मैंने अपने से बेहतर कोई नहीं देखा। मैं आपको दिल से यह बताता हूं।"

Read More Here:

Abhishek Sharma: युवराज सिंह से सीखने से लेकर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने तक, ऐसी है युवा खिलाड़ी की कहानी

Amrit Udyan: दिल्ली में आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्दान, केवल इसी समय जा सकेंगे घूमने, यहाँ पढ़ें पूरी रिपोर्ट

"People May Prefer Lionel Messi...": Cristiano Ronaldo Finally Settles 'Best Player Debate'