Delhi CM: दिल्ली में स्थित रामलीला मैदान में तैयारियों जोश-शोर से चल रही हैं। दरअसल गुरुवार 20 फरवरी के दिन यहां दिल्ली के नए मुख्यमंत्री (Delhi CM) शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं 19 फरवरी को दिल्ली में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
फिलहाल कुछ बड़े नाम सामने आ रहे हैं जिनको लेकर मीडिया में लगातार बातें की जा रही हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Delhi CM: विधायक दल की आज होगी बैठक

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री पर आज यानि बुधवार 19 फरवरी को फैसला किया जाएगा। दरअसल इस संबंध में दिल्ली में ही विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में अगले मुख्यमंत्री के नाम पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिस भी नाम पर मुहर लगेगी, वह 20 फरवरी को दिल्ली में स्थिति रामलीला मैदान पर शपथ ग्रहण करेगा।
बता दें कि बीते शाम भाजपा के कई प्रमुख नेता जिनमें विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। इसके बाद पार्टी में काफी हलचल मच गई थी।
Delhi CM: शपथ ग्रहण में बड़े-बड़े दिग्गज होंगे शामिल
गुरुवार 20 फरवरी को दिल्ली में मौजूद रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 30 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा मुंबई के कई उद्दोगपति, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार व सिंगर कैलाश खेर की उपस्थिति देखने को मिल सकती है।
शपथ ग्रहण समारोह के अलावा रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुती देखने को मिल सकती है। बता दें कि इस आयोजन में किसानों को भी शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।
Read More Here:
Mahakumbh 2025: क्या वाकई दूषित है गंगा-यमुना का पानी? पढ़ें CPCB की रिपोर्ट का पूरा सच