Delhi CM: पिछले दिनों भारत की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को शिकस्त देते हुए 48 सीट जीतकर से बहुमत हासिल की। हालांकि इसके बाद अब सियासी घमासान मचा हुआ है। दरअसल बीजेपी को ये अब तय करना है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री (Delhi CM) कौन होने वाला है।

फिलहाल इसको लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है, मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही कुछ नामों पर बात करने वाले हैं। आइए विस्तार से जानें।

Delhi CM: बीजेपी जल्द करेगी सीएम की घोषणा

Delhi CM

दिल्ली में आम चुनाव के बाद अब लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि यहां जब नई सरकार का गठन होगा तो सीएम कुर्सी पर कौन बैठेगा। मतगणना के एक हफ्ते बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने नए चेहरे का ऐलान नहीं किया है।

वहीं अब जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे से लौट आए हैं, तो इसको लेकर चर्चाएं जोरों पर है। साथ ही अब बीजेपी द्वारा नए चीफ मिनिस्टर की घोषणा जल्द होने की संभावना जताई जा रही है।

Delhi CM: इन 3 नामों पर हो रही है सबसे ज्यादा चर्चा

जो खबरें मीडिया जगत में आ रही हैं उसके मुताबिक इस महीने की 19 या 20 तारीख को दिल्ली में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। फिलहाल तीन नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इनमें मनजिंदर सिंह सिरसा, जितेंद्र महाजन और रेखा गुप्ता शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी इन नामों पर विचार कर रही है। वहीं जाय समुदाय के नेता प्रवेश वर्मा जिनको लेकर चुनाव तक काफी बातें की गई, उनके सीएम बनने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है।

Read More Here:

Delhi Election Result: आम आदमी पार्टी की हार का अंतर, मुख्य विजेताओं की सूची, केजरीवाल की जनता से माफी, एक साथ इस रिपोर्ट में पढ़ें

Manipur: बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन हुआ लागू, जानें BJP अगला कदम क्या उठाएगी