Delhi Earthquake: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार 17 फरवरी को तड़के सुबह लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। बता दें कि रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता मापी गई। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। भूकंप के झटके का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घरों में रखे बर्तन नीचे गिरने लगे। और तो और पूरा घर हिलने लगा।

जब भूकंप (Delhi Earthquake) आया, तब कितने लोग गहरी नींद में थे। झटका महसूस होते ही दिल्ली-एनसीआर के बहुत सारे नागरिक अपने-अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया के जरिए एक खास संदेश भी जारी किया। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।

Delhi Earthquake: 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप

Delhi Earthquake

भूकंप रिकॉर्ड करने वाली संस्था नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने जो रिपोर्ट्स जारी की है, उसके अनुसार दिल्ली-एनसीआर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार 17 फरवरी की सुबह करीब 5.40 बजे 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं आई है। यानि जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। हालांकि लोगों के भीतर डर का माहौल है। गौरतलब है कि झटका काफी तेज था।

Delhi Earthquake: पीएम मोदी ने जारी किया ये मेसेज

पीएम मोदी ने दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने लिखा,

"दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।"

Read More Here:

Places of Worship Act: अगले महीने तक टली सुनवाई, इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट

New Delhi Railway Station: भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत, घायलों की संख्या भी कम नहीं, महाकुंभ जा रहे थे यात्री, पढ़ें पूरी रिपोर्ट