Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे स्पष्ट हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर ली है। वहीं आम आदमी पार्टी को बड़े अंतर से मुंह की खानी पड़ी है। दूसरी तरफ देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। बता दें कि कुल 70 सीटों पर मतदान हुए थे।

दिल्ली चुनाव रिजल्ट (Delhi Election Result) के मुताबिक बीजेपी 27 साल बाद भारत की राजधानी में अपनी सरकार बनाने वाली है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।

Delhi Election Result: बीजेपी ने आप को चटाई धूल

Delhi Election Result

दिल्ली के सियासी दंगल में बीजेपी ने आप को पटखनी दी है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी का 10 साल बाद किला उखड़ चुका है। पार्टी के प्रमुख नेता जैसे- केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और अवध ओझा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

वहीं आतिशी सिंह ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज करने में सफलता पाई। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के अलका लांबा को पराजित किया। आतिशी आम आदमी पार्टी की साख बचाने में कामयाब रहीं।

Delhi Election Result: दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना अभी तक चल रही है। अभी तक के रुझान के मुताबिक 70 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों से आगे चल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीट पर सिमटती हुई नजर आ रही है। जीत को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास और सुशासन की जीत हुई है।

साथ ही उनका ये भी कहना था कि वह दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि वह शाम 7.30 बजे दिल्ली बीजेपी के मुख्यालय पहुंचकर स्पीच देंगे।

Read More Here:

Zomato Rebranding: क्या सच में बंद हो जाएगा जोमैटो? क्या होता है "रिब्रांडिंग" का मतलब? इस रिपोर्ट में समझें

Ratan Tata: मोहिनी मोहन दत्ता की चमकी किस्मत, रातोंरात 500 करोड़ के बने मालिक, जानें कौन हैं ये शख्स जिसे मालामाल कर गए रतन टाटा

Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली में कांंग्रेस का खाता फिर खाली, हार पर संदीप दीक्षित बोले- 'मैं और केवल मैं...'