Delhi Election Result: बीते 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। बीजेपी ने बहुमत हासिल करते हुए 27 साल बाद दिल्ली चुनाव में जीत हासिल की। वहीं आम आदमी पार्टी जो पिछले 10 साल से सरकार में थी, उन्हें मुंह की खानी पड़ी है।
इस पार्टी के बड़े-बड़े धुरंधर जैसे- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन आदि अपनी सीट बचा पाने में नाकाम साबित हुए। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से दिल्ली चुनाव रिजल्ट (Delhi Election Result) के बारे में बात करने वाले हैं।
Delhi Election Result: बीजेपी ने दिल्ली में खिलाया कमल

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली को फतह कर लिया है। हाल ही में 70 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली इस पार्टी ने 48 सीटों पर अपना कब्जा जमाया। वहीं रूलिंग पार्टी आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दिल्ली चुनाव रिजल्ट (Delhi Election Result) के मुताबिक आप 22 सीटों पर ही सिमटकर रह गई। पीएम मोदी बीती शाम दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने विनिंग स्पीच भी दी।
Delhi Election Result: मुख्य विजेताओं की सूची
भाजपा की ओर से जिन अहम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की उनमें- कुलवंत राणा, परवेश वर्मा, रविंदर सिंह नेगी, कपिल मिश्रा आदि शामिल हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अहम विजेताओं में- आतिशी सिंह, गोपाल राय, संजीव झा, अनिल झा व सोमदत्त आदि शामिल हैं। बड़े-बड़े धुरंधरों जैसे- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, अवध ओझा, अलका लांबा, रमेश बिधुड़ी आदि को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
Delhi Election Result: अरविंद केजरीवाल ने जनता से मांगी माफी
करारी शिकस्त के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता से माफी मांगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई भी दी। केजरीवाल ने अपने बयान में कहा,
"हम लोगों के जनादेश को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है।"
Read More Here: