Delhi Exit Poll: बीते बुधवार 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव हुए। इस दौरान 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) की मानें तो यहां तख्तापलट होने जा रहा है। दिल्ली में कमल खिलने जा रहा है। करीब 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी को यहां जीत मिलने जा रही है।

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी के साथ भारी उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है। आगे हम विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जानने वाले हैं।

Delhi Exit Poll: दिल्ली में इस बार खिलने वाला है कमल

Delhi Exit Poll

दिल्ली विधानसभा चुनाव बीते दिनों संपन्न हुए। लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपना वोट दिया। अब सबकी नजरें 8 फरवरी को होने वाली मतगणना पर रहेगी। जानकारी के लिए बता दें कि सर्वे के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

वहीं नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी को आप की तुलना में अधिक वोट मिलने की गुंजाइश है। आंकड़ों के अनुसार अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 32-37 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, वहीं बीजेपी 35-40 सीटें लेकर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

Delhi Exit Poll: दिल्ली में 58.06 प्रतिशत वोटिंग

5 फरवरी को हुए दिल्ली चुनाव में करीब 58.06 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। इनमें सबसे आगे नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (64.33 प्रतिशत) रही। वहीं साउथ ईस्ट में 54.58 प्रतिशत मतदान हुए। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कुल 1.56 करोड़ मतदाताओं में से 60.42% लोगों ने वोट दिए। साल 2008 के बाद यह सबसे कम है। इससे पहले 2008 दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज 57.8 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।

Read More Here:

Cristiano Ronaldo: मेसी या रोनाल्डो में कौन बेहतर? खुद क्रिस्टियानो ने हालिया इंटरव्यू में दिया जवाब, जानें किसका लिया नाम

International Masters League: सचिन-लारा जैसे दिग्गज मैदान पर लगाएंगे चौके-छक्के, जानें कब और खेला जाएगा टूर्नामेंट

DELHI EXIT POLL का निचोड़: पिक्चर अभी बाकी है... निकल रहे क्या बड़े संकेत, जरा समझिए