DICGC Update: भारत सरकार बैंक में जमा पैसों को सुरक्षित करने के लिए खास तैयारी करने जा रही है। इसके तहत बैंक अगर दिवालिया भी घोषित कर दिया जाता है, तो अब निवेशकों को पहले से अधिक रकम मिलेगी। केंद्र सरकार डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट (DICGC) के तहत मिलने वाले बीमा कवर को बढ़ा सकती है।

जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके मुताबिक ये सीमा पांच लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती है। इस रिपोर्ट में आगे हम डीआईसीजीसी अपडेट (DICGC Update) पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

DICGC Update: बीमा कवर की सीमा अब बढ़कर 5 लाख रुपये!

DICGC

सोमवार 17 फरवरी को मुंबई में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट (DICGC Update) से जुड़ी बड़ी अपडेट दी। दरअसल इस इवेंट के दौरान हाल ही में न्यू कोऑपरेटिव बैंक पर लगने वाले बैन को लेकर एम नागराजू से सवाल पूछा गया था।

इसके जवाब में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव ने कहा, "जब भी सरकार मंजूरी देगी, हम इसे अधिसूचित करेंगे। यह सरकार के पास विचाराधीन है। जमा बीमा बढ़ाने पर सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है।"

DICGC Update: न्यू कोऑपरेटिव बैंक पर लगा था बैन

बता दें कि वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने जो बीमा कवर को लेकर बयान दिया है, उससे निवेशकों को बड़ी राहत मिली होगी। बता दें कि इस कार्यक्रम में उनके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं।

हाल ही में खबरें आई थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिय ने मुंबई में मौजूद न्यू कोऑपरेटिव बैंक पर 6 महीने की अवधि के लिए बैन लगा दिया। इस अवधि के दौरान वहां किसी भी तरह का कोई कामकाज नहीं होने के निर्देश मिले थे। साथ ही लोगों की खून पसीने की मेहनत की कमाई भी इस बैंक में फंस गई।

Read More Here:

FASTag New Rules: ये नए नियम जान लें वरना भरना पड़ जाएगा दोगुना टोल टैक्स, NPCI ने फास्टैग से जुड़े नियम बदले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

RBI Ban: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बैंक पर लगाया प्रतिबंध, ग्राहक नहीं निकाल पाएंगे अपनी मेहनत के पैसे, पढ़ें पूरी रिपोर्ट