Diwali 2024 Gift Guide : इस समय देश में दिवाली का माहौल छाया हुआ है। चारों तरफ लोग दिवाली की जोरदार तैयारियों में लगे हुए हैं। जी हां रोशनी के इस त्यौहार को आने में अब कुछ ही समय शेष है। दिवाली के इस खास अवसर पर बहुत से लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खुश करने के लिए उन्हें कुछ ना कुछ गिफ्ट देकर अपना प्यार जताते हैं। जी हां वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाओं के साथ-साथ उन्हें बहुत से गिफ्ट भी भेंट करते हैं।

आजकल तो इंटरनेट और डिजिटल का जमाना है, अब ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बहुत से शानदार गिफ्ट जैसे गैजेट्स दिवाली गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं।

जी हां अगर आप भी गैजेट्स खरीदने के इच्छुक हैं तो इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर आपके काफी बेहतर ऑफर उपलब्ध है। अगर आप इस दिवाली अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ अलग गिफ्ट देने का सोच रहे हैं, तो आइए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं इन अलग-अलग कैटेगरी में आने वाले कुछ गैजेट्स के बारे में, जिन्हें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।

Amazfit Active Edge Smart Watch

अगर आप भी दिवाली गिफ्ट के लिए कुछ बेहतर प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अमेज फिट एक्टिव एज स्मार्ट वॉच (Amazfit Active Edge Smart Watch) एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। जी हां इस वॉच की कीमत 7,999 रुपए है। यह ऐसे लोगों के लिए है जो अपनी फिटनेस का विशेष ध्यान रखते हैं। इस स्मार्ट वॉच में आपको 5 सेटेलाइट सिस्टम GPS, Galileo, GLONASS और QZSS नजर आएंगे। यानी इस स्मार्ट वॉच से आप अपनी सभी आउटडोर एक्टिविटीज पूरी कर सकते हैं।

इस वॉच की सबसे खासियत तो यह है कि यह 10 मीटर तक गहरे पानी में जाने के बाद भी खराब नहीं होगी। इस स्मार्ट वॉच में 100 वॉच फेस और स्पोर्ट्स मोड भी उपलब्ध है। 16 दिनों तक बिना चार्ज के इस वॉच की बैटरी लाइफ चल सकती है।

Itel Flip One

अगर आप भी अपने मित्रों और दोस्तों को अपने बजट के अनुरूप एक शानदार तोहफा देना चाहते हैं, तो आपके लिए Itel Flip One एक बेहतर डिवाइस हो सकती है। इस फोन का प्रीमियम लेदर बैक पैनल डिवाइस को बेहद लग्जरी लुक फील कराता है। इस फोन के डिजाइन बहुत ही शानदार और आकर्षक है। यह फोन टाइप सी चार्जिंग में उपलब्ध है, इसके साथ-साथ यह 14 भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। इस फोन में वॉइस फीचर की भी सुविधा है।

Smart Home Automation

इस दिवाली आप अपने चाहने वालों को बहुत ही खास और आकर्षक तोहफे दे सकते हैं। जी हां यह तोहफे उनके घर को स्मॉल टेक्नोलॉजी से भरपूर कर देंगे। आप भी अपने स्मार्टफोन या वॉइस कमांड से घर की लाइटिंग, टेंपरेचर और सिक्योरिटी सिस्टम सब कंट्रोल कर सकते हैं। इस दिवाली को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका Smart Lighting Systems है। इसके अलग-अलग कलर, मोड और ब्राइटनेस लेवल के साथ आपकी दिवाली इस बार बहुत ही खास बनने वाली है।

Seagate's One Touch HDD

अगर आप किसी अपने करीबी को दिवाली पर गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आपके लिए Seagate One Touch HDD हार्ड डिस्क एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। जी हां इस हार्ड डिस्क में आप अपनी कीमती मेमोरीज, जरूरी फाइल्स और फोटो वीडियो सब कुछ सुरक्षित रख सकते हैं। यह सालों तक ऐसा गिफ्ट होगा जो की बहुत ही यूज़फुल रहेगा।

यह हार्ड ड्राइव ब्लैक, स्पेस ग्रे, लाइट ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इसे Windows, Mac और Chromebook से कनेक्ट कर सकते हैं। इस ड्राइव के साथ आपको 3 साल की वारंटी और 3 साल की Rescue Data Recovery Services की सुविधा भी उपलब्ध है। आप दिवाली के इस खास अवसर पर 2TB वाली इस स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव को मात्र 7099 में खरीद सकते हैं यह ड्राइव आपको रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Mivi SuperPods Opera ANC True Wireless Earbuds

अपने किसी खास को दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए यह ईयर बर्ड्स भी एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते है। जी हां इन इयरबड्स की कीमत सिर्फ ₹1999 रुपए है। इन Hi-res Audio वाले इयरबड्स में ANE (Active Noise Reduction) फीचर की सुविधा उपलब्ध है।

Ambrane Solar Powerbank

दिवाली पर गिफ्ट करने के लिए यह पावर बैंक भी एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। हाल ही में ऐम्ब्रेन द्वारा अपना पहला सोलर पावर बैंक लॉन्च किया गया, जोकि 10,000mAh क्षमता के साथ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग आउटपुट की सुविधा भी उपलब्ध है। अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और ऐम्ब्रेन इंडिया की वेबसाइट पर आप इस पावर बैंक को 2799 में खरीद सकते हैं। इस पावर बैंक पर आपको ₹180 दिनों की वारंटी भी मिलेगी।

Promate 3W Magnetic Speaker

दिवाली गिफ्टिंग के लिए प्रमोट 3W मैग्रेटिक स्पीकर एचडी साउंड एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी कीमत 1999 रुपए है। यह Magsafe सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। यह स्पीकर ब्लैक, नेवी ब्लू, सिल्वर और पिंक कलर में उपलब्ध है। इसमें 700 mAh बड़ी बैटरी है, जो 40 mm डायनेमिक ड्राइवर्स है।

READ MORE : OPPO Find X8, Find X8 Pro का यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जबरजस्त कैमरा के साथ है कई सारे खासियत, जानिए कीमत