Elon Musk Networth : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क (Elon Musk) पर तो समझो पैसों की बरसात होने लगी है। जी हां उनकी यह बरसात ऐसी हुई कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी 'टेस्ला' का शेयर इस समय तहलका मचा रहा है।दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हर दिन के साथ संपत्ति के मामले में इतिहास रचते नजर आ रहे हैं।

अब तो एलन मस्क की संपत्ति (Elon Musk Networth) 400 अरब का आंकड़ा भी पार कर गई है। अभी मात्र 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Networth) 62.8 अरब डॉलर से अधिक बढ़ गई है। पिछले एक साल में एलन मस्क की संपत्ति 218 बिलियन डॉलर बढ़ गई है। मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए एलन मस्क की कुल संपत्ति 447 बिलियन डॉलर जा पहुंची है।

स्पेसएक्स की कीमत लगभग 350 अरब डॉलर का अनुमान


टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क संपत्ति (Elon Musk Networth) के मामले में सभी दिग्गजों को इतना पीछे छोड़ गए, कि उनके बीच यह दौलत का बड़ा फैसला इतनी जल्दी भरना संभव नहीं। जी हां एलन मस्क की संपत्ति में इतनी अधिक बढ़ोतरी का मुख्य कारण स्पेसएक्स और उसके निवेशकों द्वारा कंपनी के अंदरूनी शेयर खरीदने की बात की गई है। जी हां खबरों के मुताबिक इस डील में स्पेसएक्स की कीमत लगभग 350 अरब डॉलर के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस डील से मस्क की कुल संपत्ति लगभग 50 अरब डॉलर बढ़कर 440 अरब के आंकड़े को पार कर गई। टेस्ला के शेयर की बढ़ती कीमत और स्पेसएक्स के वैल्यूएशन पर एलन मस्क की संपत्ति (Elon Musk Networth) आधारित है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क की संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही है।

टेस्ला के शेयर में भी 65% की बढ़ोतरी

एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी का टेस्ला का शेयर इस समय तहलका मचा रहा है। इसमें ट्रंप की जीत के बाद से लगातार तेजी का जो सिलसिला जारी हुआ है वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा। टेस्ला स्टॉक बीते कारोबारी दिन 5.93 फ़ीसदी की जोरदार उछाल के साथ 424.70 पर क्लोज हुआ,। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से इस शेयर की कीमतों में 47 फ़ीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है।

इसका सीधा असर एलन मस्क की दौलत पर नजर आ रहा है। मस्क - ट्रंप के बड़े समर्थक रहे हैं। रिपब्लिकन के कैंपेन के दौरान उन्होंने 270 मिलियन डॉलर का भारी खर्च किया। इसके साथ ही ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से मस्क लगातार उनके साथ ही रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्हें टेक्सास में अपनी स्पेस एक्स कंपनी द्वारा रॉकेट लॉन्च देखने के लिए भी इनवाइट किया।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स क्रेडिट खत्म करने की उम्मीद

एलन मस्क (Elon Musk) को टेस्ला के नियमों में कमी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स क्रेडिट खत्म होने को लेकर तगड़ी उम्मीद है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मस्क को तथाकथित डिपार्मेंट आफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का को हेड चुना गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स पर नजर डालें, तो एलन मस्क के बाद दूसरे नंबर पर जैफ बेजॉस (249 बिलियन डॉलर) और तीसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग (224 बिलियन डॉलर) का नाम शामिल है।

Read more :- Stocks For 2025 : हो जाए तैयार, नए साल में यह 10 Stocks दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा