Elon Musk-PM Modi: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं। यहां वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर कई मुद्दों पर बातचीत करने वाले हैं। आज यानि 4 फरवरी को ये मुलाकात होगी। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी अमेरिका के अरबपति और टेस्ला के सीईओ के एलन मस्क से मिले।

इस दिनों एलन अपनी वाइफ और बच्चों के साथ वहां पहुंचे थे। एलन-मोदी मीटिंग (Elon Musk-PM Modi) में क्या बातचीत हुई, आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Elon Musk-PM Modi: एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात

Elon Musk-PM Modi

पीएम मोदी 13 फरवरी को अमेरिका के टेक अरबपति एलन मस्क से मिले। एलन उनसे मिलने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ वहां आए हुए थे। इस मीटिंग के दौरान वहां एलन मस्क की वाइफ और उनके तीन बच्चे मौजूद रहे। ब्लेयर हाउस में इन दोनों की भेंट वार्ता हुई थी। इस मौके पर मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को खास उपहार भी दिए।

इन किताबों में रवींद्रनाथ टैगोर की "द क्रिसेंट मून", द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन और पंडित विष्णु शर्मा की पंचतंत्र शामिल थी। जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उनमें एलन मस्क के बच्चे वो किताबें पढ़ते हुए दिख रहे हैं।

Elon Musk-PM Modi: इन मुद्दों पर हुई दोनों की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेक अरबपति एलन मस्क के बीच मीटिंग के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई। इनमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार शामिल है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस मुलाकात को काफी खास बताया। दोनों ने एक्स यानि ट्विटर पर कई सारी तस्वीरें भी साझा की।

Read More Here:

Income Tax Bill: निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया बिल, टैक्स ईयर व TDS संबंधित तमाम बदलाव यहां पढ़ें

Modi-Trump Meeting: आज व्हाइट हाउस में मिलेंगे दुनिया के दो बड़े राजनेता, व्यापार-साइबर सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात, पढ़ें रिपोर्ट