Jio Cinema : इस समय त्योहारों का खास सीजन चल रहा है। त्योहारों के इस खास अवसर पर लोगों को छुट्टियां भी बहुत अधिक मिलने वाली है, लेकिन अगर आप लॉन्ग वीकेंड के साथ कुछ नया प्लान कर रहे हैं और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। तो जिओ सिनेमा (JIO CINEMA) के साथ इस फेस्टिव वीकेंड को और भी अधिक खास बना सकते हैं।
जी हां साल 2024 में जिओ सिनेमा (JIO CINEMA) पर यूं तो कई फ़िल्में और बेब सीरीज रिलीज हुई है, लेकिन यह वीकेंड आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। जी हां ओटीटी लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मेकर्स हर हफ्ते कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करते रहते हैं।
नेटफ्लिक्स, जी5, सोनी लिव और अमेजन प्राइम वीडियो पर कई कमेंट्स भी देखने को मिलते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ नई फिल्मों और वेब सीरीज के रिलीज होने के कारण लोग पुरानी मजेदार फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद नहीं उठा पाते, पर आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए जिओ सिनेमा (JIO CINEMA) पर रिलीज होने वाली पांच ऐसी वेब सीरीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अब तक आपने नहीं देखा होगा। इन वेब सीरीज को IMDB पर भी काफी बेहतर और हाईएस्ट रेटिंग मिल चुकी है।
आइए जानते हैं कौन सी है यह वेब सीरीज।
शेखर होम
बॉलीवुड अभिनेता केके मेनन और रणबीर शौरी की दमदार एक्टिंग से भरपूर बेब सीरीज 'शेखर होम (SHEKHAR home)' कुछ महीने पहले ही जिओ सिनेमा (JIO CINEMA) पर स्ट्रीम की गई थी। यह सीरीज Sherlock homes से इंस्पायर्ड है, इसके इंस्पिरेशन बड़े ही कायदे से लिए गए हैं। आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते, कि यह सीरीज कहां से शुरू होती है और कहां पर खत्म होती है।
जासूसी कहानी पर आधारित यह सीरीज आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। इसे देखने के बाद आप अपने आप को जासूस बनने से नहीं रोक पाएंगे। इस वेब सीरीज को IMDB पर 8.1 की जबरदस्त में रेटिंग मिली है।
पिल
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने वेब सीरीज 'पिल (PILL)' के साथ अपना ओटीटी पदार्पण किया है। मेकर्स ने इस सीरीज से यह साबित कर दिया कि गैंगवार, रोमांस और न्यूडिटी के अतिरिक्त भी कैसे एक बेहतर कहानी बनाई जा सकती है।
वेब सीरीज 'पिल' मेडिकल हॉस्पिटल मे घट रही घटनाओं पर आधारित है। जिसमें फार्मा इंडस्ट्री और पेशेंट्स से जुड़े कई अहम मुद्दों को उठाया गया है, जिसे देखकर आप भी अपने आप को नहीं रोक पाएंगे। इस वेब सीरीज को IMDB पर 8 की रेटिंग मिली है।
गांठ चैप्टर 1
अगर आप क्राइम आधारित वेब सीरीज (WEB SERIES) के शौकीन हैं, तो 'गांठ चैप्टर 1 (GAANTH CHAPTER 1)' का आनंद अवश्य उठाइए। इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे परिवार पर आधारित है, जिसमें एक ही परिवार के 6 सदस्य सुसाइड कर लेते हैं और मौत के कारण का पता लगाने के लिए काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है।
इस सीरीज में मानव विज, मोनिका पंवार, सलोनी बत्रा, गोपाल दत्त, राजेश तैलंग, नावेद असलम, श्रवण बोराना, सिद्धार्थ भारद्वाज और नेहा अय्यर जैसे स्टार मौजूद है। अगर रेटिंग की बात की जाए तो इस बेब सीरीज को IMDB पर 8 की रेटिंग दी गई है।
रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड
संतोष सिंह द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज (WEB SERIES) की कहानी एक रॉ एजेंट और उसकी टीम के चारों तरफ घूमती नजर आती है। 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' पुलवामा अटैक पर आधारित है। जो भारत पर हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कारवाई करती है।
चाहे एक्शन की बात हो या राजनीतिक ड्रामा या फिर जासूसी थ्रिलर हर पहलू को बहुत ही अहम तरीके से दर्शाया गया है। इस सीरीज को IMDB पर 8.2 की रेटिंग मिली है।
जब मिला तू
'जब मिला तू' एक 24- एपिसोड की सीरीज है, जिसे आधुनिक समय के प्यार और रिश्तों पर दर्शाया गया है। इस सीरीज में सुपरस्टार गायक मैंडी और एक भावुक शेफ अनेरी की कहानी को दर्शाया गया है। इस सीरीज को IMDB पर 9 से अधिक की जबरदस्त रेटिंग मिली है। इस सीरीज की कहानी चार दोस्तों और उनकी जर्नी पर आधारित है। इसे आप JIO CINEMA पर देख सकते है.
READ MORE : Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर हुआ जारी, मूवी में एक नही दो मंजुलिका दिखेंगी एक साथ