इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन में कई बड़े नाम चर्चा में हैं। इनमें खास बात यह है कि छह ऐसे गेंदबाज मैदान में उतरने वाले हैं, जिन्होंने अपने करियर में पर्पल कैप जीती है। इनमें से दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने दो बार यह सम्मान हासिल किया, लेकिन इसके बावजूद उनकी मौजूदा टीमों ने उन्हें रिलीज कर दिया। आइए जानें इन दिग्गज गेंदबाजों के बारे में और उनका IPL भविष्य
युजवेंद्र चहल: IPL का मास्टर स्पिनर
IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक युजवेंद्र चहल ने अब तक 160 मैचों में 205 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल ने अपनी कलाई की जादूगरी से विपक्षी बल्लेबाजों को कई बार परेशान किया है। पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन यह हैरानी की बात है कि दोनों टीमों ने उन्हें रिलीज कर दिया। चहल जैसे चतुर गेंदबाज के लिए यह ऑक्शन काफी महत्वपूर्ण होगा।
हर्षल पटेल: दो बार के पर्पल कैप विजेता
हर्षल पटेल का नाम आईपीएल के सबसे प्रभावी तेज गेंदबाजों में शुमार है। उन्होंने 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 32 विकेट लेकर और 2023 में पंजाब किंग्स के लिए 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की। उनकी धारदार गेंदबाजी किसी भी टीम को मजबूती दे सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 2025 के ऑक्शन में कौन सी टीम उन पर भरोसा जताती है।
कगिसो रबाडा: बड़े मैचों के खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने आईपीएल करियर में 80 मैचों में 117 विकेट चटकाए हैं। 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 30 विकेट लेकर पर्पल कैप विजेता बने रबाडा पिछले दो सीजन में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। हालांकि, उनके पास बड़े मैचों में अपना करिश्मा दिखाने की क्षमता है।
भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा: अनुभव का खजाना
भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2016 और 2017 में लगातार पर्पल कैप जीती थी। उन्होंने न केवल टीम की कप्तानी की, बल्कि 2016 में खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, मोहित शर्मा ने आशीष नेहरा की मदद से गुजरात टाइटंस में वापसी कर शानदार प्रदर्शन किया।
मोहम्मद शमी: फिटनेस पर सवाल, लेकिन अनुभव बेशुमार
मोहम्मद शमी, जो 2024 में चोट के कारण आईपीएल से बाहर रहे, अब 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस अनुभवी गेंदबाज पर दांव लगाती है।
Also Read : IPL के तीन सीजन के शेड्यूल का हुआ खुलासा, जानिए कब शुरू होगा 2025,2026 और 2027 का IPL सीजन