Bigg Boss 18 : 'Bigg Boss 18' का फिनाले हो चुका है। इस फिनाले में करणवीर मेहरा ऐसे कंटेस्टेंट बने हैं, जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी के साथ-साथ बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली, लेकिन जब 'बिग बॉस 18' की विनर ट्रॉफी करणवीर मेहरा के नाम हुई, तो शो के कई कंटेस्टेंट के चेहरों पर खुशी नजर नहीं आई, जबकि कई लोग तो ऐसे थे जिन्होंने पैपरा जी के सामने ही अपनी निराशा व्यक्त की।
करणवीर मेहरा और उनके परिवार के लिए यह मौका बहुत ही खास है। हर कोई उन्हें जीत की बधाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर चारों तरफ करणवीर का ही नाम चर्चाओं का विषय बना हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों के चेहरे पर उदासी देखने को मिल रही है। ऐसे चेहरे जो करण की जीत से खुश नहीं है उनमें विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के साथ-साथ 'बिग बॉस 18' की चार हसीनाओं के नाम भी शामिल हैं।
करण की जीत से एक्स कंटेंस्टेंट्स में छाई मायूसी
यह बात तो सभी जानते हैं, कि 'बिग बॉस 18' के शो के दौरान करण और विवियन शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज पर मौजूद थे, उस समय सलमान खान ने सभी एक्स कंटेस्टेंट्स से एक सवाल पूछा कि आखिर वह जीत का सेहरा किसके सर पर देखना चाहते हैं। उस समय सिर्फ एक दो लोगों को छोड़कर सभी के मुंह पर सिर्फ विवियन का ही नाम था, लेकिन जैसे ही सलमान खान ने विनर के रूप में करणवीर मेहरा के नाम का अनाउंस किया, वैसे ही स्टेज पर मौजूद अधिकतर एक्स कंटेस्टेंट्स के चेहरे उतर गए और वह निराश हो गए।
विनर के रूप में सभी को विवियन से थी उम्मीद
करणवीर मेहरा की जीत को लेकर चाहत पांडे, यामिनी मल्होत्रा, एलिस कौशिक और हेमा शर्मा ने खुलेआम निराशा व्यक्त की। चाहत में तो यहां तक कहा 'गेम पॉइंट ऑफ व्यू से करण डिजर्विंग थे, लेकिन "मैं चाहती थी कि विवियन जीते।" वही यामिनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि "विवियन जीतने चाहिए थे, या रजत जीतने चाहिए थे, पर अब करण जीत गए, किस्मत उनकी, ऑडियंस उनकी.... हम क्या कर सकते हैं भाई? हमारा दिल टूटा हुआ है हमारा मन खराब हो रखा है, दिल से बहुत दुख हो रहा है।"
विनर के नाम पर अरफीन ने भी जताई निराशा
करणवीर मेहरा की जीत पर हेमा शर्मा ने भी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि शायद कारण की तकदीर अच्छी थी जो वह इस शो के विनर बन गए। नहीं तो हमें तो पूरा विश्वास था कि हमारे विवियन भाई पर ही जीत का सेहरा सजेगा। हम तो आश्चर्यचकित हो गए जब विनर के लिए करण को चुना गया, लेकिन जो हुआ सही हुआ इसके साथ-साथ एलिस को भी हेमा की बातों पर सहमति व्यक्त करते हुए देखा गया। इन चारों के साथ-साथ अरफीन खान भी करण की जीत से नाखुश नजर आए। उन्होंने कहा अगर करण की जगह विनर का ताज रजत या विवियन के नाम होता तो काफी बेहतर होता।
Read more :-खून से लथपथ Saif Ali Khan को पहुंचाया अस्पताल, तो ऑटो ड्राइवर को मिला बड़ा इनाम