Ferrato defy 22 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक टू व्हीकल सेगमेंट की घरेलू कंपनियों का दबदबा बरकरार है। जी हां ओपीजी मोबिलिटी (पहले ओकाया ईवी) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में फेराटो 'डेफी 22' स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी प्री बुकिंग 17 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। फेराटो 'डेफी 22' (Ferrato defy 22) एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कॉम्बी डिस्क ब्रेक सिस्टम से परिपूर्ण है। यह सिंगल चार्ज पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और 80 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है। इसे आईसीएटी द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह स्कूटर 7 बेहतरीन कलर में पेश किया गया है। इसका एक्स शोरूम प्राइस 99,999 लाख रुपए है।
कैसा है डिजाइन
अगर (Ferrato defy 22) इसके डिजाइन की बात करें तो इसका मजबूत डिजाइन बेहद टिकाऊ आईपी 67- रेटेड एलएफपी बैटरी और एक वेदर प्रूफ आईपी 65- रेटेड चार्जर से लैस है। वहीं इसके फीचर्स की बात करें, तो म्यूजिक फीचर के साथ 7 इंच टच डिस्प्ले स्पीडोमीटर और स्टाइलिश 12 इंच एलॉय व्हील इसके डिजाइन को और भी आकर्षक लुक प्रदान करता हैं। वहीं इसमें 72 वोल्ट 30 एएच (2.2kWh) के एलएफपी बैटरी के साथ 1200 वाट पावर वाली मोटर और 2500 वाट की पीक पावर के साथ, डेफी 22 (Ferrato defy 22) आपके लिए बेहतरीन और पावरफुल साबित होता है। विभिन्न परिस्थितियों में डेफी 22 आपके लिए भरोसेमंद परफॉर्मेंस और दमदार सवारी की सुविधा प्रदान करता है।
विभिन्न कलर ऑप्शन में उपलब्ध
फेराटो डेफी 22 (Ferrato defy 22) की लांचिंग के खास अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने खुशी जाहिर की, और बताया, कि 'इस स्टाइलिश स्कूटर को लॉन्च करते हुए हमें बहुत गर्व हो रहा है। यह स्कूटर लोगों की रोजमर्रा की यात्रा के लिए काफी बेहतरीन और लाभप्रद साबित होगा'। 'डेसी 22' 7 डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जी हां आपको इसमें रिफ्रेशिंग कलर्स, शैम्पेन क्रीम, ब्लैक फायर, कास्टल आइवरी, यूनिटी व्हाइट, रिसाइलेंस ब्लैक, डव ग्रे और मैट ग्रीन- कलर देखने को मिलेंगे। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कलर का चयन कर सकते हैं। आपको फेराटो 'डेफी 22' में बेहतरीन परफॉर्मेंस, हाईटेक सेफ्टी फीचर्स और अन्य आईओटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ-साथ इसमें एक कॉन्सेप्ट मॉडल फेराटो जेड की भी पेशकश की गई है।
Read more :-Realme का यह दमदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिर्फ 5500 में DSLR कैमरा सहित और भी कई जबरदस्त फीचर्स