वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने की रेस बेहद दिलचस्प हो चुकी है। न्यूजीलैंड से 3-0 की हार झेलने के बाद भारत के लिए यह सफर कठिन हो गया है। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की शानदार जीत के साथ भारत ने मजबूत शुरुआत की है, लेकिन फाइनल में पहुंचने का गणित अब भी चुनौतीपूर्ण है।
WTC फाइनल तक पहुंचने के लिए क्या करना होगा?
भारत फिलहाल 61.11% विनिंग प्रतिशत के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT के सभी चार बचे मैच जीत लेता है, तो उसका प्रतिशत 69.30 तक पहुंच जाएगा, जिससे फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर सभी मैच जीतना आसान नहीं है।
अगर भारत यह सीरीज 3-2 से जीतता है और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करता है, तो भारत फाइनल से बाहर हो सकता है। ऐसी स्थिति में भारत का विनिंग प्रतिशत 58.77 होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 60.53 रहेगा। इस स्थिति में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जगह बनाएंगे, और भारत तीसरे स्थान पर रहेगा।
जीत का सही समीकरण क्या होगा?
यदि भारत यह सीरीज 3-1 से जीतता है और एक मैच ड्रा करवा लेता है, तो उसका विनिंग प्रतिशत 60.53 होगा, जिससे वह फाइनल में पहुंच सकता है। इसका मतलब है कि भारत को BGT में कम से कम तीन मैच जीतने होंगे और केवल एक मैच हारने की गुंजाइश है। यदि भारत एक से ज्यादा मैच हारता है, तो वह सीधे WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी WTC फाइनल की रेस में बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ चार मैच खेलने हैं, जिनमें से तीन जीतना अनिवार्य है। वहीं, न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी मौजूदा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम दो मैच जीतने होंगे।