Free Fire MAX गेम को गरेना के डेवलपर्स द्वारा प्रकाशित किया गया है, जिसे सितंबर 2021 में आधिकारिक रूप से गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था। दरअसल, MAX वर्जन को लॉन्च करने का सबसे बड़ा कारण भारतीय सरकार के द्वारा चाइना की कई एप्लिकेशन को बैन करना था जोकि भारतीय उपयोगकर्ताओं का डाटा चोरी कर रहे थे।

ये भी पढ़े: BGMI (Battlegrounds Mobile India) को कुछ ही सेकेंड्स में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

गैरतलब है कि चाइना की लगभग 70+ एप्लिकेशन को बैन किया था, जिसमें Garena Free Fire का नाम भी शामिल था। इस वजह से डेवलपर्स के द्वारा आधिकारिक रूप से MAX वर्जन को प्रकाशित किया गया। इस गेम की लोकप्रियता दोगुना होने का कारण हर तीन महीने में अपडेट और अनोखे रिवॉर्ड्स हैं।

वैसे गेम के अंदर मजेदार रिवॉर्ड्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमें पेट्स, बंडल्स, गन स्किन्स और एलीट पास शामिल हैं। इन सभी को गेम की करेंसी डायमंड्स का उपयोग करके खरीदना पड़ता है। तो आइए इस आर्टिकल में हम मुफ्त में आयटम्स को पाने के लिए रिडीम कोड्स को लेकर जानकारी देंगे।

Free Fire MAX में 15 जनवरी 2025 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज

इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम में जबरदस्त रिवॉर्ड्स देखने को मिलते हैं जिन्हें रिडीम कोड्स की मदद से खरीद सकते हैं लेकिन यह कोड्स इंटरनेट पर नकली बनाए जाते हैं। डेवलपर्स के द्वारा हर दिन सर्वर के आधार पर 12 से 16 डिजिट के कोड्स को रिलीज किया जाता है, जिसका उपयोग मुफ्त में आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। कुछ इस प्रकार से आज के कोड्स रिलीज किए गए हैं:

  • FXK2NDY5QSMX
  • FFPSTXV5FRDM
  • YFW2Y7NQFV9S
  • VY2KFXT9FQNC
  • FY9MFW7KFSNN
  • FW2KQX9MFFPS

ऐसे रिडीम कोड्स का उपयोग कर सकते हैं

1) Free Fire MAX के रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Rewards Redemption: यहां क्लिक करके पहले पेज पर पहुंच सकते हैं।

2) खिलाड़ियों को स्क्रीन पर लॉगिन करने के सोशल मीडिया विकल्प देखने को मिल जाएंगे।

3) इनका उपयोग करके लॉगिन करना होगा और फिर स्क्रीन पर रिडीम कोड को कॉपी करके पेस्ट करना हगो।

4) कन्फर्म वाले बटन पर टच करें। उसके बाद में आयटम्स 24 घंटों के अंदर आयटम्स मिल जाएंगे।

ये भी पढ़े: ICC Champions Trophy 2025 के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए कौन रहेगा कप्तान