Free Fire MAX में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स नए इवेंट के द्वारा मिलते रहते हैं। यह इवेंट्स थीम पर आधारित होते हैं जोकि दुनिया में चल रहे त्यौहारों पर सम्मिलित किए जाते हैं। खिलाड़ियों को ईद, दीपावली, क्रिसमस और अन्य इवेंट्स भी देखने को मिलते आए हैं। दरअसल, इन इवेंट्स में खिलाड़ियों को करेंसी खर्च करनी पड़ती है और फिर वो आयटम्स प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने बनाया खास रिकॉर्ड, बुमराह और शमी भी नहीं कर पाए यह कारनामा
आपको बता दें कि मौजूदा समय में रिडीम कोड्स की काफी मांग देखने को मिली है। यह ऐसा तरीका है जिसका उपयोग करके मुफ्त में कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 23 जनवरी 2025 के रिडीम कोड्स को लेकर सलाह देने वाले हैं जोकि मजेदार रिवॉर्ड्स प्रदान कर रहे हैं।
ये हैं Free Fire MAX में 23 जनवरी 2025 के रिडीम कोड्स
इस शूटिंग बैटल रॉयल गेम में उपयोगकर्ताओं को रिडीम कोड्स सिर्फ एक बार यूज करने के लिए मिलते हैं। इसका मतलबा है कि जो खिलाड़ी पहली बार कोड का उपयोग करता है। उसे जोरदार आयटम्स मुफ्त में मिल जाते हैं लेकिन यूज या एक्सपायर होने के बाद में ट्राय करते हैं, तो आपको एरर देखने को मिल जाएगा।
रिडीम कोड में 12 से 16 अक्षर होते हैं जिन्हें आधिकारिक रूप से Garena तैयार करता है। यह अलग-अलग सर्वर के कोड्स होते हैं। उपयोगकर्ताओं को सर्वर के आधार पर ही रिडीम कोड को चुनकर यूज करना होगा। कुछ इस प्रकार से आज के कोड्स मौजूद है:
- XF4SWKCH6KY4
- FF4MTXQPFDZ9
- GXFT7YNWTQSZ
- FFNGY7PP2NWC
- FFMGY7TPWNV2
- RDNAFV2KX2CQ
- FFNYX2HQWCVK
- FFXT7SW9KG2M
- NPCQ2FW7PXN2
- FFKSY7PQNWHG
- FFNRX2MQ7SUA
Free Fire MAX में कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए Rewards Redemption की वेबसाइट को बनाया गया है। खिलाड़ियों को पहले पेज पर लॉगिन करने के विकल्प देखने को मिल जाएंगे। उसके बाद डायलॉग बॉक्स में रिडीम कोड डालकर कन्फर्म करना होगा। 24 घंटों के अंदर आयटम्स गेम के ईमेल बॉक्स में मिल जाएंगे।