Gmail Tips and Tricks : आजकल इंटरनेट का जमाना है हर इंसान अपना काम आसान करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेता है। Gmail भी इनमें से ही एक ऐसा ही साधन है। जी हां करोड़ों लोग Email भेजने और रिसीव करने के लिए Gmail का सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार उन्हें GMail की स्टोरेज फुल होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है। Gmail की स्टोरेज फुल होना आज प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर के लिए आम समस्या बन चुकी है।

जीमेल यूजर्स को सिर्फ 15GB की ही मुफ्त स्टोरेज मिलती है। जो ईमेल अटैचमेंट, बड़े फाइल्स, और गैर जरूरी ईमेल के कारण बहुत जल्दी भर जाती है। जब आपकी Gmail का स्टोरेज स्पेस फुल हो जाता है, तो आपके सामने काफी दिक्कतें आने लगती हैं। ऐसी ही स्थिति में बस लोगों के मन में यही सवाल उठता है, कि आखिर Gmail में स्टोरेज खाली करने का ऐसा कोई तो साधन होगा जिसमें बिना पैसे खर्च किए Gmail पर स्पेस बनाया जा सके।

आज इस आर्टिकल में हम आपको जीमेल स्टोरेज खाली करने के कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप बिना किसी दिक्कत के आसानी से Gmail एप पर स्पेस बना सकते हैं, और अपने Gmail ऐप को सुपरस्टार बना सकते हैं।

अनावश्यक Email करें डिलीट

अगर हम ईमेल पर नजर डालें, तो उनमें काम के तो बहुत कम ही नजर आएंगे, लेकिन अनावश्यक ईमेल की संख्या बहुत अधिक होती है। यह हमारे स्टोरेज को भरने का काम करती है। आपको अपने जीमेल में स्पेस बनाने के लिए सबसे पहले फालतू के ईमेल डिलीट करने चाहिए। जैसे पुराने न्यूज लेटर, प्रमोशन या पुराने कन्वर्सेशन को आपको अपने Gmail ऐप से डिलीट कर देना चाहिए।

Gmail में ट्रैश और स्पैम फोल्डर करें खाली

Gmail एप पर स्पैम और ट्रैश फोल्डर दिया रहता है, जिस पर ऐसे बहुत से मेल होते हैं जो स्पैम होते हैं, और कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें हम डिलीट कर देते हैं। लेकिन डिलीट करने के बावजूद यह मेल ट्रेस में चले जाते हैं जिससे आपकी जीमेल का स्टोरेज स्पेस भरा रहता है। अगर आप अपने Gmail स्टोरेज स्पेस को खाली करना चाहते हैं, तो आपको समय-समय पर ट्रेस और स्पैम फोल्डर भी खाली करते रहना चाहिए।

लेबल और फोल्डर करें ऑर्गनाइज

अगर आप अपना Gmail ऐप सुपरस्टार बनाना चाहते हैं, तो आपको लेवल और फोल्डर को भी ऑर्गनाइज करना चाहिए। बहुत से यूजर्स ऐसे भी होते हैं जो अनचाहे ईमेल से तंग आ जाते हैं। ऐसे में इन्हें सब्सक्राइब करके आप स्टोरेज बचा सकते हैं।

Unread Email करें डिलीट

आपकी Gmail में ऐसे बहुत से मेल पड़े होंगे, जिन्हें आपने शायद कभी पढ़ा ही ना हो। ऐसे Unread Email भी आपके ऐप की स्टोरेज बढ़ाते हैं। अब ऐसे में अगर आप Unread Email को डिलीट कर देते हैं, तो आपकी Gmail का स्टोरेज फ्री हो जाएगा।

गूगल ड्राइव और फोटोज से यह करें डिलीट

आप Gmail ऐप में स्टोरेज बनाने के लिए गूगल ड्राइव और फोटोज में बड़ी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। इसके साथ-साथ उन्हें आप कम स्पेस लेने वाले फॉर्मेट में कन्वर्ट करें। कई बार तो ऐसा भी होता है कि आपकी किसी फाइल्स और फोटोस की डुप्लीकेट फाइल्स बन जाती है।यह आपकी Gmail का स्टोरेज खाने लगती है। अब ऐसी स्थिति में आप ऐसी फोटोस की खोज करके उन्हें डिलीट करें और अपने Gmail ऐप पर स्पेस बनाएं।

यह बात रखें ध्यान

किसी भी Email को डिलीट करने से पहले आपको उस पर अच्छे से विचार कर लेना चाहिए, क्योंकि अगर आपने एक बार जिस ईमेल को डिलीट कर दिया, तो फिर आप चाह कर भी वह मेल वापस नहीं ला सकते। इसके साथ ही आप अपने Gmail ऐप में इन तरीकों को आजमा कर स्पेस बना सकते है।

Read More : 6499 में लॉन्च हुआ यह smartphone, 5000 mAh बैटरी के साथ मिल रहा Media Tek Helio G50, iPhone से है बेहतर लुक