Gold Prices : ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जी हां शुक्रवार को सोने के दाम ₹1100 और चांदी के दामों में ₹300 की बढ़ोतरी देखी गई। सबसे खास बात तो यह है कि दो दिनों के भीतर ही सोने की कीमत (Gold Price) में ₹2500 की तेजी देखने को मिल चुकी है। जहां गुरुवार को सोने की कीमतें 1400 रुपए वहीं शुक्रवार को 1100 रुपए और अधिक बढ़ गई।

लगातार दूसरे दिन भी सोने की कीमतों (Gold Price) ने रॉकेट जैसी रफ्तार पकड़ी। जी हां सोने की कीमत ₹80,000 के पार चली गई। लगातार 2 दिनों की तेजी ने सोने की कीमतों को दो हफ्तों की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने सोने की कीमत को लेकर बताया कि

"वैश्विक अस्थिरता बढ़ रही है। इसके चलते सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 900 रुपये की तेजी के साथ सोना 77,600 रुपये पर पहुंच गया। यह तेज रिकवरी सोने के लचीलेपन और अनिश्चित समय के दौरान पोर्टफोलियो को संतुलित करने में इसकी भूमिका को उजागर करती है।"

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन Gold Prices में हुई बढ़ोतरी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक इस समय शादी ब्याह के अवसरों के कारण आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की लगातार खरीददारी के चलते शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत (Gold Price) 1100 रुपए बढ़कर दो हफ्तों के हाई 80,400 प्रति 10 ग्राम पहुंच गई हो।

वहीं गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाली कीमतों धातु 79,300 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹1,100 रूपए बढ़ गई, जिससे लगातार दूसरे दिन भी सोने के दाम बढ़त के साथ बढ़कर 80 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए है। इसके साथ-साथ गुरुवार को 78,900 प्रति 10 ग्राम पर सोने की कीमत (Gold Price) बंद हुई थी। वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमतें (Silver Price) ₹300 बढ़कर 93,300 प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। पिछले सत्र के दौरान यह 93,000 प्रति किलोग्राम पर देखने को मिली थी।

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण सोने के व्यापारियों द्वारा अमेरिकी डॉलर की मजबूती को नजर अंदाज करते हुए सोने की खरीद को प्राथमिकता दी गई। सोने की बढ़ती कीमतों (Gold Price) को देखते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सेमी गांधी ने बताया कि

"सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का रुख बुलियन की तरफ है। जहां एशियाई बाजार में चांदी 1.42 प्रतिशत बढ़कर 31.83 डॉलर प्रति औंस हो गई है। इसका कारण चांदी के औद्योगिक और गहनों की बढ़ती डिमांड है। चांदी की कीमतों में एक लाख रुपए प्रति किलो का स्तर पार करने के बाद अब दोबारा तेजी नजर आ रही है।"

क्या कहते हैं जानकार

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी कमोडिटीज एंड करेंसीज मनीष शर्मा ने बताया कि

"निवेशकों का ध्यान अब आगामी अमेरिकी मैक्रोइकॉनोमिक डेटा पर है, जैसे कि अगले सप्ताह आने वाले प्रारंभिक जीडीपी और कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (पीसीई), जबकि हाल ही में अमेरिका में बेरोजगारी के दावों के आंकड़े और बिटकॉइन की कीमतों में तेज उछाल सोने की कीमतों के लिए एक बड़ी बाधा बनी हुई है।"

एमसीएक्स पर भी Gold Price में तेजी

इसी बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर नजर डालें, तो वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 906 रुपए या 1.18% बढ़कर 77,599 रुपए प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 996 रुपए 1.11% उछलकर 90,921 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। वही दिन के दौरान एमसीएक्स पर धातु 1,288 रुपए या 1.43% उछलकर 91.213 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी है।

वैश्विक स्तर पर देखें तो कॉमेक्स सोना वायदा 36 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस 1.33 प्रतिशत बढ़कर 2,735.30 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। एशियाई बाजार घंटो में चांदी 1.42% बढ़कर 31.83 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

Read More : Best Phone : 64MP कैमरा वाले यह बेस्ट फोन 15000 से भी कम है इसकी कीमत, लिस्ट में Samsung से लेकर कई ब्रांड