Jio : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio के पास भारत में सबसे बड़ा सब्सक्राइबर्स बेस है। इसकी तरफ से ढ़ेरों प्रीपेड प्लांस अपने यूजर्स के लिए ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी 5G रोल आउट की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है। ऐसे में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी मिल रहा है। इसके साथ-साथ अगर आप चाहे, तो फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के लिए भी कई प्लांन्स का चयन कर सकते है।
जी हां आपको कुछ ऐसे प्लांन्स भी दिए जाते हैं, जिनमें रिचार्ज करने पर OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री में मिलता है।
इसके साथ-साथ कंपनी द्वारा Jio TV Premium Plans ऑफर किया जा रहा हैं, जिसकी मुख्य खासियत यह है कि एक रिचार्ज के बाद आप एक दर्जन तक OTT सेवाओं का फ्री में लाभ उठा सकते हैं। आईए जानते हैं जियो के इन रिचार्ज प्लांस के बारे में विस्तार से।
Jio का 175 रुपए वाला फ्री OTT प्लान
रिलायंस जिओ का यह डाटा ओन्ली प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरी वैधता पीरियड के दौरान 10 GB डेटा दिया जा रहा है। किसी भी एक्टिव प्लान के साथ आप इस प्लान को रिचार्ज कर अतिरिक्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
एक्स्ट्रा डेटा के साथ-साथ आपको जिओ के इस रिचार्ज प्लान में 10 OTT सेवाओं का भी एक्सेस दिया जाता है। इस लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, Jiocinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+ Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi और Jio TV आदि प्लान सम्मिलित है।
Jio का 448 वाला फ्री OTT प्लान
अगर आप डेली डाटा के साथ फ्री OTT सेवाओं का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए जियो 448 रूपए वाला रिचार्ज प्लान लेकर आया है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। आपको जिओ के इस रिचार्ज प्लान पर प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जा रहा है।
इसके साथ-साथ आप इसमें प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी उठा सकते हैं। वही जिओ के इस रिचार्ज प्लान पर सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। अगर आप जियो का यह रिचार्ज प्लान लेते हैं, तो आपके पास 28 दिनों के लिए 12 OTT सेवाओं का कंटेंट एक्सेस करने का मौका मिल जाता है।
448 वाले रिचार्ज प्लान में आपको SonyLIV, ZEE5, Jiocinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+ Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal Hoichoi, FanCode और JioTV आदि सम्मिलित है।
इन सभी सेवाओं को आप जियो टीवी ऐप के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आप जियो सिनेमा प्रीमियम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो My JIo अकाउंट पर कूपन मिलता है, जो भी सब्सक्राइबर इसके लिए योग्य होते हैं, उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस भी प्रदान किया जा रहा है।
Read Also :GST News: GST रिटर्न दाखिल करने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई तारीख