Google : Google Pixel 9a स्मार्टफोन अगले साल लॉन्च किया जा सकता है, इसे Google Pixel 8a के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। पिछले काफी दिनों से आ रही रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बहुत सी जानकारी मिल गई है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में एक ट्विटर X यूजर्स द्वारा स्मार्टफोन की लाइफ फोटो को भी लीक कर दिया गया है। इससे स्मार्टफोन का डिजाइन रिवील हो गया है, आइए जानते हैं विस्तार से

Google Pixel 9a की डिजाइन

X यूजर fenibook (@feni_book) द्वारा Google Pixel 9a की अपकमिंग फोटोज लीक की गई है, जिसमें हैंडसेट पर "G" लोगों की जगह बिल्कुल अलग लोगों नजर आ रहा है। जानकारी के लिए बता दे कि प्रोटोटाइप की पहले लीक हुई तस्वीरों में भी अलग-अलग लोगो नजर आए। Pixel 9a प्रोटोटाइप की लाइव तस्वीर पिछली लीक हुई तस्वीरों को कंफर्म करती है, जिसे लेकर दावेदारी की गई थी, कि स्मार्टफोन में Pixel 9a और Pixel 9 Pro पर नजर आ रहे उभरे हुए मैटेलिक बॉर्डर के बिना रियर कैमरा माड्यूल होगा। इसके साथ-साथ Pixel 9a में बाई तरफ हारिजांटल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ-साथ दाहिनी तरफ एक LED फ्लैश भी फिट की गई है।

यूज़र ने जो दूसरी फोटो शेयर की गई है उसके मुताबिक Pixel 9a का फ्रंट अपने पिछले Pixel 8a जैसा ही नजर आ रहा है। इसके साथ-साथ लीक हुए प्रोटोटाइप को देखते हुए कहा जा सकता है की डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा रखने के लिए पंच होल कट आउट भी नजर आ रहा है। इसके साथ-साथ Pixel 9a की लीक हुई लाइव फोटो से यह पता चलता है, कि Pixel 8a मॉडल के जैसे ही यह भी मोटे बेजल से परिपूर्ण होगा।

Tensor G4 चिपसेट की सुविधा

पिछली रिपोर्ट के मुताबिक pixel 9a Google के Tensor G4 चिप से परिपूर्ण होगा। यही प्रोसेसर Pixel 9 और Pixel 9 Pro पर भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ-साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ-साथ Pixel 9a में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा नजर आएगा।

5,000 mAh की बैटरी सुविधा उपलब्ध

पिक्सल 9a हैंडसेट में 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ 60Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट होगा। इसके अतिरिक्त बैटरी की बात की जाए तो पिछले मॉडल की अपेक्षा इसमें 5000 mAh की बैटरी होने की संभावना जताई जा रही है। अभी इस हैंडसेट के विषय में पूर्ण जानकारी नहीं हो सकी है। लेकिन आगामी महीनों में इसके बारे में और अधिक जानकारी आने की संभावना जताई जा रही है।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल 2025 में यह लॉन्च हो सकता है। वहीं इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह 49,990 रुपए तक मिल सकता है। कहा जा रहा है कि यह pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा।

Read More : AI : मुकेश अंबानी का बिजनेस में नया प्लान, सरकार के AI प्लान की लिस्ट में जिओ देगा अब अमेरिकन कंपनी को टक्कर