Government Action : सरकार की तरफ से JIO, एयरटेल, वोडाफोन - आइडिया और बीएसएनएल (Jio, Airtel, Vi, BSNL) सिम कार्ड यूजर पर तगड़ा एक्शन लिया गया है। जी हां सरकार की तरफ से इन सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के लगभग 1.7 करोड़ सिम कार्ड जोकि फर्जी आधार और नकली दस्तावेज के माध्यम से इश्यू कराए गए थे, बंद कर दिए गए हैं। इन सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के सरकार द्वारा लगभग 1.7 करोड़ सिम कार्ड भी बंद कर दिए गए हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि भारत में काफी बड़े लेवल पर लोगों ने अपने सिम कार्ड फर्जी आधार पर इश्यू कराए हैं। अब सरकार ऐसे सभी सिम कार्ड को वेरीफाई करने के बाद ब्लॉक कर रही है। अगर आपका भी नाम इस लिस्ट में शामिल है तो आपके सिम कार्ड को भी सरकार बंद कर सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से
फर्जी दस्तावेज वाले सिम कार्ड पर एक्शन
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने नकली या जाली दस्तावेज के माध्यम से सिम कार्ड (SIM CARD) लिए हैं, उन सभी के सिम कार्ड को ब्लॉक किया जा रहा है। जी हां सरकार फर्जी दस्तावेजों पर वेरीफाई 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड टूल की सहायता से ब्लॉक कर रही है। वही दूरसंचार विभाग (DOT) के साथ काम करने वाले चार दूरसंचार सेवा ऑपरेटर (TSP) द्वारा 45 लाख नकली अंतरराष्ट्रीय कॉल को भारतीय दूरसंचार नेटवर्क तक पहुंचने पर भी रोक लगा दी गई है।
11 लाख अकाउंट हुए क्रीज
संचार मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि बैंकों और पेमेंट वॉलेट की तरफ से लगभग 11 लाख अकाउंट पर तगड़ा एक्शन लिया गया है। जी हां यह अकाउंट फर्जी दस्तावेज पर जारी किए गए थे। सरकार का कहना है कि आगामी समय में ऐसे सभी सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे जो फर्जी दस्तावेजों पर जारी होंगे।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका सिम कार्ड बंद ना हो तो आप भी एक बार अवश्य पता कर ले कि आपका सिम कार्ड भी कहीं नकली और जाली दस्तावेज पर इश्यू तो नहीं है। बस आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे और इस बात का पता चल जाएगा।
फर्जी इंटरनेशनल कॉल पर भी एक्शन
इसके साथ-साथ देश में फैले भ्रष्टाचार और अपराध से निपटने के लिए फर्जी इंटरनेशनल काल पर भी जबरदस्त एक्शन लिया गया है। जी हां DOT द्वारा इंडियन यूजर तक पहुंचने से पहले इंटरनेशनल कॉल की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए एक नई सेवा शुरु की गई है, जिसकी शुरुआत दो चरणों में की जाएगी।
71 हजार सिम एजेंट पर लगा बैन
1) रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रति व्यक्ति तंय सिम कार्ड इश्यू होने की सीमा से अधिक के 76.61 लाख मोबाइल कनेक्शन को काट दिया गया है।
2) जो भी मोबाइल कनेक्शन काटे गए हैं उनसे जुड़े 11 लाख बैंक खाते और पेमेंट वालेट भी क्रीज कर दिए गए हैं।
3) साइबर अपराध और धोखाधड़ी जैसे मामलों में शामिल 2. 29 लाख मोबाइल फोन भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।
4) जिन मोबाइल कनेक्शन को काट दिया गया है उनसे जुड़े 11 लाख व्हाट्सएप अकाउंट भी बंद कर दिए गए है।
5) चोरी हुए अथवा खोए हुए 21.03 लाख मोबाइल फोन में से 12.02 लाख मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
6) फर्जी सिम कार्ड को लेकर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 365 F.I.R दर्ज की गई है।
7) इसके साथ-साथ 71000 सिम एजेंट को भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।
एक आधार कार्ड पर कितने सिम रजिस्टर्ड
दूरसंचार विभाग की तरफ से एक ऐसा पोर्टल जारी किया गया था। जिसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता था, कि एक आधार कार्ड पर कितने सिम चलाए जा रहे हैं।
1) अगर आप भी इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं तो सबसे पहले आपको tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा।
2) यहां पहुंच कर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
3) मोबाइल नंबर डालते ही आपके पास एक OTP आएगा, जिसे नोट करें।
4) आपके सामने सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी कि आपका आधार पर कितने सिम चलाए जा रहे हैं।
चक्षु पोर्टल पर करें फर्जी कॉल की शिकायत
आपके मोबाइल पर अगर फर्जी कॉल आते हैं, तो आपको इसकी शिकायत चक्षु पोर्टल पर जाकर करनी चाहिए।
1) सबसे पहले आप sancharsaathi.gov.in पर जाकर क्लिक करें।
2) फिर Citizen Centric Services पर जाकर Chakshu ऑप्शन पर क्लिक करें।
3) फिर रिव्यू डिस्क्लेमर पर जाकर Continue for Reporting पर क्लिक करना होगा।
4) फिर एक फॉर्म नजर आएगा जिस पर आपको आवश्यक डिटेल दर्ज करना पड़ेगा।
5) फिर पर्सनल डिटेल वेरीफाई करने के लिए आपको ऑफिशल नंबर से वेरीफाई करना पड़ेगा।
6) फिर लास्ट में फार्म को सबमिट करना होगा।