BSNL : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) यूजर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अगर आप भी BSNL यूजर्स हैं, तो सरकार आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार ने बीएसएनएल उपभोक्ताओं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही बेहतरीन सर्विस प्रदान करने का ऐलान किया है। जी हां अब जल्द ही बीएसएनल की सेवाओं में सुधार किया जाएगा और यूजर्स को बेहतरीन इंटरनेट सेवा और सर्विस का लाभ मिलेगा।

शुक्रवार को सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि, जल्द ही इसकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल के मध्य में बीएसएनएल 5G सेवाएं लांच कर सकता है। इसके साथ ही उनका कहना है कि बीएसएनएल अब स्थाई संचालन की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा "बीएसएनल कायाकल्प की राह पर है। भारत जैसे देश में यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हमारे पास 3- 4 मोबाइल ऑपरेटर हों।"

रेवेन्यू में देखी गई तेजी

आगे सिंधिया ने कहा कि अब जल्द ही BSNL अपनी सर्विस में सुधार करने को तैयार है। वह जल्द ही बेहतर सेवाएं देने योग्य बन जाएगा। तीन-चार वर्षो के दौरान बीएसएनल (BSNL) के रेवेन्यू में 12% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 21 हजार करोड रुपए है। इसी अवधि में खर्चे में 2 प्रतिशत की कमी भी देखी गई। साल 2021 से बीएसएनल के EBITDA में भी सकारात्मकता नजर आ रही है। इसके साथ-साथ साल 2021 में जहां बीएसएनल का परिचालन लाभ 1100 करोड रुपए था, वहीं अब वह दोगुनी से भी कहीं अधिक 2300 करोड रुपए हो गया है।"

1 लाख टावर की व्यवस्था

इसके साथ-साथ बीएसएनएल (BSNL) की कॉल कनेक्टिविटी में भी तेजी से सुधार जारी है। अगले साल मई से जून तक बीएसएनएल 1 लाख से अधिक टावर लगाने का प्लान कर रहा है।

सिंधिया ने बताया कि,

"हमने सरकारी स्वामित्व वाली सी-डॉट और टाटा के स्वामित्व वाली तेजस के माध्यम से आरएएन (रेडियो एक्सेस नेटवर्क) के माध्यम से अपना स्वयं का 4जी कोर बनाया है। टीसीएस सिस्टम इंटीग्रेटर है। इसलिए, यह पूरी तरह से एकीकृत भारत समाधान है। हमने करीब 62 हजार टावर लगाए हैं।"

इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि भारत का नाम अब दुनिया के पांचवें ऐसे देश में शामिल है जिसके पास अपना 4G हार्डवेयर और स्टॉक मौजूद है। वहीं अगले साल के मध्य तक पूरे एक लाख टावर की व्यवस्था हो ही जाएगी। उनमें से कुछ को 5G तकनीकी पर स्विफ्ट करना भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा

" हम ऐसा करने के लिए काफी तेजी से आगे की तरफ बढ़ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही बीएसएनल अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।"

यूजर्स कर रहे हैं दूसरे नेटवर्क की तरफ पलायन

जहां प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों जैसे जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के महंगे रिचार्ज देख यूजर्स BSNL में चले गए थे। वैसे ही अब वह फिर से प्राइवेट कंपनियों की तरफ बढ़ रहे हैं। जी हां इसका सबसे अहम कारण तो बीएसएनएल की खराब नेटवर्क और सर्विस है। कई यूजर्स को तो बीएसएनल से यहां तक शिकायत रही है कि कंपनी का बेहतर नेटवर्क न होने के कारण न हीं हम ठीक से बात कर सकते हैं, और ना ही हमें बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी का लाभ मिल पाता है।

वही कंपनी की तरफ से अभी अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत नहीं की गई है। बहुत सी ऐसी जगह है जहां कंपनी का 4G नेटवर्क भी बेहतर ढंग से काम करने में असमर्थ है इन्हीं कारणों के चलते यूजर्स को तेज इंटरनेट का लाभ नहीं मिल पाता । हालांकि सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम से हो सकता है यूजर्स फिर से बीएसएनएल की तरफ अपना रुख मोडें। और बीएसएनएल सेवाओं का लाभ उठाने लगें।

Read more :- Kia Syros : किआ सिरॉस का जबरदस्त टीजर आया सामने, सोनेट और सेल्टोस से होगा मुकाबला, 19 दिसंबर को हो रही है लॉन्च