Harshit Rana: इंग्लैंड के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिए खास बना। दरअसल हम तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) और ओपनर यशस्वी जयसवाल की बात कर रहे हैं। हर्षित ने अपने पहले ही वनडे में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन कर दिखाया है।
23 वर्षीय पेसर ने एक ही ओवर में 4 गेंदों के भीतर इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज अपनी टीम की इस मैच में वापसी कराई। हालांकि इससे पहले उन्हें एक ओवर में 26 रन लगे थे। आगे इस रिपोर्ट में विस्तार से उनके आंकड़े पर नजर डालेंगे।
Harshit Rana: पहले खाए एक ओवर में 26 रन
हर्षित राणा ने करीब एक हफ्ते के अंतराल पर अपने देश के लिए टी20 व वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया। नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहा मैच 50 ओवर फॉर्मैट में उनके जीवन का पहला मुकाबला है। इस मैच की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही। अपना तीसरा ओवर डालने आए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को फिल सॉल्ट ने 26 रन कूटे।
इंग्लिश ओपनर ने 6 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौके लगाए। वहीं महज एक गेंद डॉट रही। इस ओवर ने ऐसा लगा कि हर्षित का लय बिगाड़ कर रख दिया। हालांकि अपना दूसरा स्पेल डालने युवा बॉलर ने कमाल की वापसी की।
Harshit Rana: 4 गेंदों के भीतर चटकाए 2 विकेट
पारी के छठे ओवर में 26 रन खाने वाले हर्षित राणा को कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेक दिया। अब तक इस गेंदबाज ने तीन ओवर में 37 रन दिए थे और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया था। हालांकि दो ओवर बाद ही वह अपना दूसरा स्पेल डालने आए। ओवर की तीसरी गेंद पर बेन डकेट ने मिड विकेट की तरफ एक ऊंचा शॉट खेला।
वहां मौजूद यशस्वी जयसवाल पीछे की तरफ दौड़े और डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका। वहीं हैरी ब्रूक हर्षित राणा के इस ओवर की आखिरी बॉल पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए।
Read More Here: