Honda CB300F Flex Fuel : लोगों को लंबे समय से एक ऐसे दो पहिया वाहन का इंतजार था, जोकि कम लागत में अधिक दूरी तय कर सके और पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाए। जी हां होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की तरफ से एक ऐसी ही बाइक लॉन्च की गई है, जोकि देश की पहली Flex Fule से चलने वाली बाइक CB300F (Honda CB300F Flex Fuel) है।
यह बाइक ई 85 कंप्लायंट है जोकि 85% इथेनॉल और 15% पेट्रोल वाले फ्लेक्स फ्यूल पर चल सकती है। ग्राहकों के लिए यह बाइक बहुत ही किफायती, बेहतर और भरोसेमंद साबित होगी।
कीमत और कलर ऑप्शन
साल 2024 में लांच हुई होंडा CB300F फ्लेक्स फ्यूल (Honda CB300F Flex Fuel) एक ही वेरिएंट और दो रंग विकल्पों - स्पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध होगी। इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,70,000 रुपए है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। अक्टूबर 2024 के आखिरी हफ्ते में यह बाइक देश के सभी होंडा बिग विंग डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी।
इस बाइक की मुख्य खासियत यह है कि यह इथेनॉल गैसोलीन (पेट्रोल) के मुकाबले काफी सस्ती है। यानी इसे चलाने में काफी कम खर्च आएगा। इथेनॉल को बनाने में ज्यादा खर्चा नहीं आता, यह गन्ने के रस और अन्य वेस्ट मटेरियल से तैयार हो जाता है।
इंजन और पावर क्षमता
देश की पहली Flex-Fuel से चलने वाली बाइक CB300F (Honda CB300F Flex Fuel) इंजन से परिपूर्ण है। यह बाइक 18.3 kW की पावर और 25.9 Nm का पीक टार्क पैदा करने की क्षमता रखती है। इसका इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से जॉइंट है, जिसमें एक असिस्ट स्लिपर क्लच भी है, जिससे गियर बदलते समय रियर व्हील हापिंग को रोकता है और गियर भी जल्दी शिफ्ट हो जाता है।
Honda CB300F Flex Fuel की खासियत
अगर होंडा की इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स के साथ ही डुअल चैनल एबीएस, सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, गोल्डन कलर का यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, अडवांस्ड फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, कस्टमाइजेबल ब्राइटनेस, गियर पोजिशन इंडिकेटर और क्लॉक, इंटेलिजेंट इथेनॉल इंडिकेटर सहित और भी बहुत सी खासियत मौजूदहै।
यह ऐसी बाइक है जिससे 85% एथेनॉल और बहुत ही कम पेट्रोल पर चलाए जा सकता है यह लोगों के लिए बहुत ही किफायती और बेहतर बाइक साबित होगी महेशबहुत
READ MORE : Annu kapoor की देशभक्ति: खुली चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे मुझे गोली मार दो...