Honda Shine: इस वक्त देखा जाए तो भारतीय बाजारों में 125cc इंजन वाली बाइक्स की डिमांड बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रही है और इस सेगमेंट में ग्राहकों के पास एक से बढ़कर एक ऑप्शन आने लगे हैं. इसके बावजूद भी सालों से लोगों की पसंद मानी जाने वाले होंडा को आज भी लोग पसंद कर रहे हैं.

यही वजह है कि मार्केट में अब इस कंपनी ने अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत कर ली है. पिछले महीने इस बाइक (Honda Shine) की खूब बिक्री हुई है और यह अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक बनकर सामने आई है. होंडा के इस सेगमेंट ने टीवीएस और हीरो को भी कोसों पीछे छोड़ दिया है.

Honda Shine: होंडा की ये बाइक बनी नंबर वन

हम होंडा शाइन 125 की बात कर रहे हैं जिसकी अगर मात्र नवंबर 2024 में बिक्री पर एक नजर डालें तो यह 145530 यूनिट बिके है. वही अक्टूबर में कंपनी ने 196758 यूनिट की बिक्री की है. हालांकि इन आंकड़ों के बाद भी यह माना जा रहा है कि कंपनी के बिक्री में करीब 50758 यूनिट की कमी हुई है.

फिर भी शाइन (Honda Shine) सबसे ऊपर रहा है. वहीं अगर अन्य कुछ कंपनियों की बात करें तो टीवीएस रेडर की पिछले महीने बिक्री 31769 यूनिट की हुई है. जबकि अक्टूबर में 51153 यूनिट बिके है. वही हीरो एक्सट्रीम 125 आर की पिछले महीने सिर्फ 25455 यूनिट की बिक्री हुई है. जबकि अक्टूबर में 39735 यूनिट बिकी है.

शानदार है होंडा शाइन के फीचर्स

इसके लुक के साथ-साथ इसका किफायती दाम लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है. इसमें 125 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जहां बाइक की एक्स शोरूम कीमत 80250 से शुरू होती है. शाइन (Honda Shine) में 100 सीसी इंजन चुनने का विकल्प भी आपको मिलता है, जिसकी कीमत 65000 से शुरू होती है.

हालांकि इसके डिजाइन को लेकर अभी भी कुछ लोग निराश रहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इसे चलाते समय वह आत्मविश्वास नहीं आता है, जो लोग चाहते हैं. अगर होंडा शाइन 125 के असली प्रतिद्वंदी टीवीएस रेडर की बात करें तो इसमें 124.8 सीसी का इंजन लगा हुआ है जिसमें आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है. इस बाइक की कीमत 95219 रुपए से शुरू होती है जो अपने ग्राहकों को बिल्कुल स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है.

Read Also: Virat Kohli Fine: विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20% जुर्माना और मिला एक डिमैरिट अंक, जाने क्या है पूरा मामला