Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। गौरतलब है कि 51 वर्षीय एक्टर ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्म दी हैं। साथ ही मशहूर अभिनेता व निर्देशक राकेश रौशन के बेटे होने के चलते भी वह चर्चाएं बटोरते हैं।
हालांकि इन दिनों ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) से ज्यादा उनके बेटे चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं। मीडिया में हृदान रौशन की जमकर बातें हो रही हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Hrithik Roshan: हृदान रौशन रातोंरात हुए वायरल

बेहद कम ऐसा देखने को मिलता है किसी इवेंट में जब ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) मौजूद हों, तो स्पॉटलाइन कोई और ले जाए। हालांकि पिछले दिनों इसका एक उदाहरण देखने को मिला। एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे "ग्रीक गॉड" के नाम से मशहूर स्टार एक्टर से ज्यादा फुटेज उनके बेटे को मिल रही थी।
दरअसल हम ऋतिक के बेट हृदान रौशन की बात कर रहे हैं। इस इवेंट में हृदान अपने पिता के साथ मौजूद थे। इस दौरान वहां हृतिक रौशन के पिता राकेश रौशन व चाचा भी मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित तमाम फोटोग्राफर ऋतिक के बेटे की फोटो व वीडियो लेने में व्यस्त नजर आए। वहीं अब सोशल मीडिया पर भी ये वायरल हो रहा है।
Hrithik Roshan: हॉलीवुड एक्टर से होने लगी तुलना
हृदान रौशन की तस्वीरें व वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को ऋतिक रौशन का बचपन याद आ रहा है। वहीं कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि हृदान बिल्कुल अपने पापा की तरह ही दिखते हैं। साथ ही हृतिक रौशन के बेटे की तुलना कुछ लोगों ने हॉलीवुड एक्टर टिमोथी चालमेट से भी कर रहे हैं। दोनों की तस्वीरें एक साथ वायरल होने लगी है। लोगों को इसमें भी समानता नजर आ रही है।
यहां देखें वीडियो:
Gen next - Hridaan at #TheRoshans success bash!
— HrithikRules.com (@HrithikRules) February 17, 2025
🌟🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/5ZrGk21CjP
Read More Here: