Hrithik Roshan Saba Azad Marriage : ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है जो अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। फिर चाहे उनका सुजैन खान के साथ तलाक का मामला हो या खुद से 10 साल छोटी एक्ट्रेस सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) से विवाह का।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को लेकर खबर आ रही है कि वह अपने से 10 वर्ष छोटी सबा आजाद से शादी कर चुके हैं। साल 2014 में उनका अपनी पहली पत्नी सुजैन खान से तलाक हो गया था। उसके बाद अब उन्होंने दोबारा विवाह रचा लिया है। ऋतिक की दोबारा शादी की बात सुन फैंस बहुत हैरान है। फैंस का कहना है कि हमें पहले से ही पता था कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद रिलेशन में है, लेकिन यह नहीं मालूम था कि किसी को खबर भी नहीं होगी और वह आपस में शादी कर लेंगे।
उनकी शादी की बात हाल ही में फैंस के सामने आई है, इससे पहले तो इस बात का खुलासा कभी नहीं हुआ। लेकिन अब जब वह खुद ही इस बात का हिंट दे रहे हैं तो लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है।
3 साल पहले हुई Hrithik Roshan और सबा की हुई शादी
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। उनको लेकर लगातार अपडेट्स आते रहते हैं। अभी कुछ समय पहले ही ऋतिक रोशन और सबा आजाद (Saba Azad) के अलग होने की खबर सामने आई थी। फिर इन दोनों को एक साथ डिनर पर स्पॉट किया गया। अब खबर आ रही है कि दोनों ने आपस में शादी रचा ली है, क्योंकि यह दोनों अपनी तीसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।
जी हां सोशल मीडिया पर ऋतिक (Hrithik Roshan) ने सबा के साथ अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में सबा ने रेट्रो स्टाइल का आउटफिट्स कैरी किया हुआ है, वही ऋतिक ब्लैक टी शर्ट, पैंट और हैट में नजर आ रहे हैं। ऋतिक ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है "हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर .....1.10.2024 वही सबा भी यही फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं हैप्पी 3 साल पार्टनर।"
पोस्ट सामने आते ही यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। लोग पहले तो उनकी बातों को समझ नहीं पाए लेकिन जब गौर किया तो उन्हें समझ में आया और उन्होंने उनकी पोस्ट पर कमेंट भी किया।
ऋतिक और सबा को फैंस ने दी सलाह
ऋतिक और सबा (Saba Azad) की इंस्टाग्राम पर फोटो सामने आते ही फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। जहां एक यूजर लिखता है कि 'क्या ऋतिक तुमने वाकई में शादी कर ली है' वही दूसरा लिखता है 'नहीं - नहीं इन्हें साथ में 3 साल हो गए हैं' वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा 'अगर ऋतिक (Hrithik Roshan) तुमने सबा से शादी की तो सबा को हिंदू धर्म अपनाना होगा'।
वही चौथा यूजर लिखता है 'सबा तुम ऋतिक की गर्लफ्रेंड हो, साथ में इतना समय भी हो गया है फिर ऋतिक से शादी क्यों नहीं करती तुम'। जानकारी के लिए बता दे की ऋतिक और सबा पिछले तीन सालों से रिलेशन में है, यह उसी की खुशी में एनिवर्सरी है ना की शादी की खुशी में।
अब तक दोनों ने शादी नहीं की है, लेकिन उनकी पोस्ट सामने के आने के बाद अब फैंस का कहना है कि वह दोनों जल्द ही आपस में शादी कर ले। साल 2022 में ऋतिक और सबा अपने रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं और उससे पहले से वह दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे।
READ MORE : Hardik Pandya से तलाक के कुछ समय बाद ही नताशा का छलका दर्द, बोली नहीं रह सकती तुम्हारे बिना