ICC Champions Trophy: साल 2025 का सबसे पहला टूर्नामेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) होने वाला है, जिसको लेकर मेजबान देश की तैयारियां संपूर्ण हो चुकी हैं। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मोड पर आयोजित किया जाएगा। अभी तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 6 टीमों की बोर्ड ने आधिकारिक रूप से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान टीम को लेकर भी ऑफिशियल घोषणा कर दी गई हैं।

ये भी पढ़े: IND vs IRE: वनडे सीरीज में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने बनाए 4 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाला बना पहला देश

गैरतलब है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) अभी तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही हैं। वो ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में ही अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं होते हैं। इस वजह से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम लीग स्टेज के मुकाबलों में ही बाहर हो जाती है और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना ही रह जाता है।

वैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 में अफगानिस्तान के पास सुनहरा अवसर है। वो सालों से चले आ रहे सूखे को खत्म कर सकते हैं। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम को लीग स्टेज के तीन मुकाबलों में से दो मैच में जीत दर्ज करनी होंगी। खैर, अफगानिस्तान ग्रुप-बी में मौजूद हैं। इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई, इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका के साथ एक-एक मैच होगा। तीनों ही मुकाबलों में रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा, क्योंकि यह क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमें मानी जाती है।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी करते हुए दिखाई देंगे। वैसे अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वन्डे और टेस्ट सीरीज खेली गई। दोनों ही सीरीज में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की। इस वजह से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में तगड़ा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए आधिकारिक रूप से ऐलान की गई अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सदीकुल्लाह अतल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवेद जादरान।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS 18: "Ticket To Finale" में एंट्री लेने का गोल्ड चांस विवियन और चुम ने गंवाया, रजत ने सुनाया सही फैसला