आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने आधिकारिक रूप से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और सभी खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट को सबमिट कर दिया है। हालिया में इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टी20 और वन्डे सीरीज खेली जाएंगी।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज से पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन से शुरू होगा। भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों सौंपी गई हैं। वहीं, इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर दिखाई देंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में जोस बटरल ही कप्तान के रूप में नजर आएंगे। साथ ही 14 तगड़े खिलाड़यों का चयन हुआ है। टी20 सीरीज के बाद में वन्डे सीरीज खेली जाएंगी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिली है जोकि चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए जाएंगे।
इस सीरीज के दौरान खिलाड़ियों का अभ्यास अच्छे से हो जाएगा, जोकि चैंपियंस ट्रॉफी में काफी किफायती होगा। इस वजह से खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ चुना गया है। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की भी अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी। अगर भविष्य में कुछ बदलाव होता है, तो आपको आधिकारिक रूप से जानकारी मिल जाएंगी।
ICC Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
ये भी पढ़े: IND vs ENG: 3 बड़े कारण क्यों Jasprit Bumrah को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलना चाहिए