आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को छोड़कर सभी टीमों ने आधिकारिक रूप से 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। सभी बोर्ड ने आईसीसी को खिलाड़ियों की लिस्ट को सबमिट कर दिया गया है लेकिन अभी भी टीम पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर कुछ खुलासा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े: Free Fire MAX में 21 जनवरी 2025 के रिडीम कोड्स हो गए रिलीज: मुफ्त में मिल रहे हैं अनोखे आयटम्स
पिछले कुछ समय से मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पाकिस्तान ने वन्डे में साऊथ अफ्रीका टीम को 3-0 से धराशाई करते हुए जीत दर्ज की थी, जिसको लेकर काफी तारीफों के पूल बांधे जा रहे थे।
वैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम का खुलासा नहीं हुआ है और आप अगर आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर देखेंगे, तो सभी टीमों के खिलाड़ियों के नाम देखने को मिल गए हैं। कुछ ही घंटों में पाकिस्तान बोर्ड भी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकता है।
19 फरवरी 2025 से आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी। पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा और दोनों ही ग्रुप-ए की टीमें हैं। इस वजह से दर्शकों के द्वारा आगामी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
ICC Champions Trophy 2025 को लेकर संभावित 15 सदस्यीय टीम पाकिस्तान
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, सायम अयूब, फखर जमान, इरफान खान, तय्यब ताहिर, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा (उपकप्तान), हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर) आमेर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।