ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का आगाज 19 फरवरी 2025 से शुरू होगा। पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच कराची के मैदान पर होगा। इस टूर्नामेंट में आधिकारिक रूप से 8 देशों की टीमों को मौका मिला है, जिसमें पाकिस्तान, इंडिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम सुमार हैं।

आपको बता दें कि आईसीसी (ICC) ने आधिकारिक रूप से सभी क्रिकेट बोर्ड को 12 जनवरी 2025 की तारीख दी हुई हैं कि इससे पहले सभी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दें। दरअसल, कई बोर्ड ने आधिकारिक रूप से टीम को लेकर घोषणा कर दी है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों के द्वारा भविष्यवाणी की जा रही है। तो आइए इस आर्टिकल में हम संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया को लेकर ऐलान करने वाले हैं।

गैरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस वजह फैंस भी काफी नाराज दिखाई दिए। लगभग 10 वर्ष का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी टुटा। आगामी टूर्नामेंट को लेकर अलग-अलग प्रकार की अटकलें देखने को मिल रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी में किन दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिलेंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों सौंपी जाएंगी। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अच्छे से देखने को मिला था। इस वजह से चयनकर्ताओं के ऑलराउंडर्स पर भी ध्यान दिया जाएगा। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या की वापसी होने वाली है।

यह दो धमाकेदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की सहायता के लिए मोहम्मद शमी का विकल्प तगड़ा साबित होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), सुभमण गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षदीप सिंह, और कुलदीप यादव।

डिस्क्लेमर: 15 सदस्यीय टीम इंडिया को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुई है। यह जानकारी लेखक ने अपनी राय पर दी हुई है।

ये भी पढ़े: Business Idea : बहुत ही कम लागत पर करें इस बिजनेस की शुरुआत, महीने की आराम से होगी 60 से 70,000 रुपए की कमाई