ICC Champions Trophy: बीते 11 फरवरी की रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी फाइनल टीम जारी कर दी। रोहित शर्मा टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या समेत कई मैच विनर मौजूद हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल स्क्वॉड से बाहर कर दिए गए हैं। उनकी जगह किन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया, आगे इस रिपोर्ट में हम जानने वाले हैं।

ICC Champions Trophy: बुमराह-यशस्वी टीम से हुए बाहर

ICC Champions Trophy

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने अधिकारिक रूप से यह जानकारी साझा की। पिछले दिनों उनकी फिटनेस पर रिपोर्ट आई थी। इसके बाद बोर्ड ने यह अंतिम निर्णय लिया। बता दें कि 31 वर्षीय खिलाड़ी पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे हैं।

इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से यशस्वी जयसवाल को भी निकाल दिया गया है। बता दें कि वह प्रोविजनल टीम का हिस्सा थे। वहीं इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में युवा क्रिकेटर ने अपना डेब्यू भी किया था। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अब उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर जगह दी है।

ICC Champions Trophy: इन दो खिलाड़ियों की टीम में एंट्री

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को खिलाया है। वहीं दुबई में होने वाले मैचों के लिए एक और स्पिनर को शामिल किया गया है। फॉर्म में चल रहे राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई है। आइए एक नजर भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड पर डाल लेते हैं।

भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

यहां देखें ट्वीट:

https://x.com/BCCI/status/1889372858058744075

Read More Here:

Tom Cruise Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग का धांसू टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी टॉम क्रूज की ये शानदार फिल्म रिलीज

ICC Champions Trophy: इंग्लैंड को लगा करारा झटका, आगामी टूर्नामेंट से बाहर हुए धुरंधर क्रिकेटर, जानें किसे मिलेगी जगह