ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने आधिकारिक रूप से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हैं। वैसे आगामी टूर्नामेंट को लेकर टीमों का अभ्यास काफी तगड़ा चल रहा है। साथ ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के कौनसे 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। तो चलिए आइए इस आर्टिकल में हम न्यूजीलैंड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डालने वाले हैं।

ये भी पढ़े: BIGG BOSS के होस्ट सलमान खान ने किया पंजाब किंग्स के नए कप्तान को लेकर बड़ा ऐलान, एक्टिविटी रूम में लगाएं '4, 4, 4'

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई टीमों से टी20, वन्डे और टेस्ट सीरीज खेली हैं। वैसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में शिकस्त मिली। हालिया में न्यजीलैंड क्रिकेट टीम ने वन्डे और टी20 सीरीज खेली। दरअसल, न्यूजीलैंड टीम ने टी20 और वन्डे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज में जीत दर्ज की।

वैसे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में ठीक प्रदर्शन रहा है। साल 2000 में कन्या के द्वारा भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज करते हुए पहली बार आईसीसी को अपने नाम किया था। इस वजह से साल 2025 में न्यूजीलैंड दोबारा इतिहास दोहराने के लिए अनोखी रणनीति के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक रूप से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सभी तगड़े खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में जगह मिली हैं।

ICC Champions Trophy के लिए आधिकारिक रूप से ऐलान की गई न्यूजीलैंड टीम

मिचेल सेंटर (कप्तान), मिशेल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डिवॉन कॉनवे, लौकी फॉर्गुसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रौर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सार्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

ये भी पढ़े: IND vs ENG: 3 बड़े कारण क्यों Jasprit Bumrah को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलना चाहिए